♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मामला विशाल ज्वेलर्स के मालिकों के द्वारा धोखाधड़ी करने का

पटियाला 4अप्रैल (बलविंदर पाल)पटियाला के ओमेक्स मॉल में विशाल ज्वेलर्स के द्वारा एक नहीं बल्कि करीब 500 से अधिक व्यक्तियों से ₹3हजार प्रति महीना इकट्ठा करके 24 कैरेट सोने का दिखावा देकर पैसे इकट्ठे करने के मामले में थाना लाहौरी गेट पुलिस के द्वारा विशाल ज्वेलर्स के मालिक हेमंत कुमार उर्फ जौली कपूर पुत्र रंजीत कुमार कपूर वासी मकान नंबर एक टीम बाद ऑफिसर एनक्लेव पटियाला के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि शिकायतकर्ता हरिंदर पाल पुत्र रजिंदर पाल वासी भवानीगढ़ के द्वारा विशाल कपूर,हेमंत कपूर उर्फ़ जोली कपूर व विशाल ज्वेलर्स के डायरेक्टर प्रोपराइटर पार्टनर व संबंधित अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायतकर्ता के अनुसार उसने ओमेक्स मॉल के विशाल ज्वैलर के पास जून 2016 से अगस्त 2019 तक दो सोने की किट्टी डाली हुई थी। दोषी हेमंत कपूर ऑफ जौली कपूर ₹2 लाख40 हजार रूपाया वापिस करना था। या 24 कैरेट सोने देना था। जब शिकायतकर्ता अपनी किटी व कमेटी पूरी होने पर विशाल ज्वेलर्स के पास गए तो विशाल ज्वेलर्स की दुकान में सोना ना होने के कारण विशाल ज्वेलर्स के प्रबंधक अधिकारियों ने पैसा ना होने की बात कही बल्कि उन्हें 2 लाख 88 हजार रुपए ब्याज के साथ देने का लिखती वायदा कर उन्हें हर महीने पैसे का ₹3600 का ब्याज दे 2लाख 40हजार के चेक दे दिए। इतना ही नहीं पॉलीटिकल प्रेशर के चलते शिकायतकर्ता एसपी सिटी के दफ्तर में 20 से 22 बाहर गया। और एसपी सिटी के रीडर अवतार सिंह के द्वारा सारा मामला ₹30 हजार में निपटा दिया और 15-15 हजार रुपए 2 महीने में दिलवाने की बात पर समझौता करवा लिया पर विशाल ज्वेलर्स के द्वारा वह 30 हजार भी नहीं दिया गया। और इंसाफ की गुहार लेकर शिकायतकर्ता ने पटियाला रेंज के आईजी को लिखित शिकायत दी और सरकार बदलने के बाद विशाल ज्वेलर्स के मालिक हेमंत कुमार उर्फ जौली कपूर के खिलाफ थाना लाहौरी गेट पुलिस के द्वारा 406,420 आईपीसी, सेक्शन 4,5 प्राइज चिट्स एंड मनी सरकुलेशन स्कीम एक्ट दोषी के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि दोषी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सिटी न्यूज़ 9 यह अपील करता है कि इस तरह के कमेटी व सोने की किटी के लालच में ना आए वही अगर किसी व्यक्ति को इंसाफ नहीं मिल रहा तो वह चैनल के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकता है 93566-00002।

 

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129