
पुलिस करवाने आई समझौता करने पर तुडवाई टाटा टीआईगो अपनी कार
पटियला 1मई (बलविंदर पाल)
ऑफिसर कॉलोनी के पुलिस कर्मचारियों ने की राहगीरों की मारपीट पटियाला के सुल्लर रोड पर पुलिस को दो गुटों की लड़ाई की सूचना मिली मौके पर दो पीसीआर के मुलायम और एएसआई जसवंत सिंह अपनी टाटा टियागो कार में पहुंचे। मोटरसाइकिल सवार पीसीआर के दोनों कर्मचारियों ने आने जाने वाले राहगीरों पर डंडा बरसाना शुरू कर दिया। इतने में ही एएसआई जसवंत सिंह अपनी कार को सड़क पर छोड़ कर दारू कुटिया की तरफ चले जाते हैं राहगीरों की बिना बात पर पुलिस के द्वारा मारपीट पर राहगीरों ने एएसआई जसवंत सिंह की टाटा टैगो कार की तोड़फोड़ कर दी इतना ही नहीं पुलिस ने जिन राहगीरों पर मारपीट की थी उनमें से कुछ राजेंद्रा हॉस्पिटल में इलाज अधीन है।इस संबंध में जब अफसर कॉलोनी चौकी के इंचार्ज हर्ष वीर सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button