
मिशन रंगला पंजाब में योगदान डालो, चीमा ने इंजीनियर दिवस पर इंजीनियरों को दिया न्योता
मोहाली 15 सितंबर (विजय) । पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने इंजीनियर्ज दिवस के अवसर राज्य के इंजीनियरों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के राज्य की पुरातन षान को बहाल करने के मिशन रंगला पंजाब में अपना बनता योगदान डालने का न्योता दिया।
इंजीनियर्ज दिवस के अवसर पर यहाँ पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के आडीटोरियम में कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्ज की तरफ से करवाए समागम को संबोधन करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि इंजीनियरों ने राष्ट्र निर्माण और मानवता की जीवन शैली में सुधार करने में अहम भूमिका निभाई है। चीमा ने कहा, ‘‘नयी चुनौतियों के दरमियान बढ़ती आबादी की सेवा के लिए सरकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य के अलग-अलग विभागों के इंजीनियर अपने-अपने तरीके से योगदान डालें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button