बड़माजरा में नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा पूजा मूर्ति स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न
मोहाली 25 सितंबर ()। गांव बडमाजरा में दूसरा मां दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले मां दुर्गा पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष महेश कुमार,उपाध्यक्ष बैजनाथ संजय,चमन लाल , सिकंदर,श्याम तिवारी,रामधन तिवारी के साथ भानू प्रकाश तिवारी ने बताया कि समिति की ओर से दुसरा दुर्गा पूजा समारोह है जिसमें सोमवार को मुर्ति स्थापना कार्यक्रम सम्पन किया गया। इसके अलावा 4 अक्तूबर को अटूट भंडारा और 5 अक्तूबर को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान समिति के अन्य पदाधिकारियों में से प्रेम लाल, कोषाध्यक्ष कमलेश,संस्थापक एवम भानू प्रकाश और प्रबंधक सोनू यादव के अलावा विष्णु, विरेन्द्र, अग्रेश, शिवम तिवारी, प्रवीन, गुड्डू, रविकांत, अमन, बंटी, सुचिन्दर, भुषन, निर्मल भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button