
खंडा चौक के थप्पर ट्रेवल के मालिका के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने किया मामला दर्ज
पटियाला 13 जनवरी बलविंदर पाल सोशल मीडिया पर बहुचर्चित केस थप्पर ट्रैवल्स के मालिक अजय थापर व साहिल थापर के खिलाफ सिविल लाइन पुलिस ने किया मामला दर्ज। सिविल लाइन पुलिस के पास शिकायत करता गुरविंदर सिंह पुत्र बचित्तर सिंह निवासी गुरु अंगद देव नगर मुक्तसर साहिब के अलावा अन्य शिकायतकर्ता जिसमें सुशील कुमार ,परवीन शर्मा के द्वारा अजय थापर व उनके सुपुत्र साहिल थापर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि 28 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया की 2 टिकटें ₹1लाख 20 हजार में उन्होंने थप्पर ट्रैवल्स से बुक करवाई थी। इसी तरह सुशील कुमार ने भी दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया की टिकट ₹80 हजार में बुक करवाई थी। इसी तरह परवीन शर्मा ने भी दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया की टिकट ₹80 हजार में बुक करवाई थी। बाद में अजय थापर व साहिल थापर ने अपनी दुकान बंद कर दी और ना तो टिकटें बुक करवाई और ना ही पैसे वापस किए। सिविल लाइन पुलिस ने अजय थापर व उनके सुपुत्र साहिल के खिलाफ 406 420,120 बी आईपीसी के तहत मामले को दर्ज कर कार्रवाई को शुरू कर दिया। इतना ही नहीं साहिल थापर व अजय थापर के खिलाफ सोशल मीडिया साइट्स पर बहुत सी शिकायत कर्ताओं के द्वारा शिकायत भी की गई है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button