
जागो ग्राहक जागो
पटियाला 9 मई (बलविंदर पाल) कोको कोला कंपनी के द्वारा ग्राहकों की जिंदगी से खिलवाड़ करते हुए कोक में परोसे जा रही हैं कीड़े मामला पंजाब के शहर पटियाला का है जहां एक ग्राहक बलविंदर वासी पटियाला के द्वारा बच्चों के लिए कोक की 2 बोतलें पटियाला की मशहूर वाईपीएस मार्केट की आर सी करियाना स्टोर से बिल के साथ 2 बोतलें खरीदी जाती हैं जिसमें से एक बोतल तो बच्चे के द्वारा पी ली जाती है और कोक पीते ही बच्चे को उल्टियां लगनी शुरू हो जाती हैं जिसके बाद कोक की मैन्युफैक्चरिंग डेट को चेक किया जाता है
तो बोतल में कुछ कीड़ा नुमा चीज दिखाई देती है। इतना ही नहीं जब की बोतल की सील पूरी तरह से बंद है व लगी हुई है इसकी शिकायत कोक के अधिकारियों को ऑनलाइन दी जाती है तब भी इसका कोई भी समाधान नहीं दिया जाता है अब बात कंपनियों के द्वारा लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। लेकिन सेहत विभाग इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रहा। इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर उच्च अधिकारियों तक कोक कंपनी पर कार्रवाई की हमारी ओर से मांग की जाती है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button