पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पटियाला में मनाया गया विश्व कैंसर दिवस
आज पुलिस डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, पटियाला में ट्यूलिप हाउस द्वारा आयोजित विशेष ऑनलाइन सभा में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया । इस अवसर पर कक्षा सातवीं की छात्रा वंशिका ने कैंसर जैसी भयानक बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए भाषण दिया । विश्व कैंसर दिवस का उद्देश्य लोगों में कैंसर के लक्षणों तथा उपचार के विषय में जागरूकता पैदा करना तथा एक स्वस्थ देश का निर्माण करना है । इस अवसर पर विद्यार्थियों को पोषक आहार तथा उचित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करती हुई एक लघु फिल्म दिखाई गई । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीना थापर जी ने विद्यार्थियों को जंक फूड से दूर रहने के लिए तथा अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए पोषक आहार व व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की प्रेरणा दी ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button