हरियाणा सरकार ने किसान आंदोलन को देखते हुए सोनीपत व झज्जर मे इंटरनेट बंद की अवधि को बढाया
चंडीगढ,6 फरवरी (बलविंदर पाल) हरियाणा सरकार ने 2 जिलों सोनीपत और झज्जर में वॉयस कॉल को छोडकऱ इंटरनेट सेवाओं , एसएमएस सेवाओं और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी इंटरनेट डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 6 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है।
इससंबंध में अधिक जानकारी देते हुएप्र वक्ता ने बताया कि दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button