
पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्विनी शर्मा पर हमले की जिला भाजपा ने की निंदा, कहा – खून बहाने वाले किसान नहीं हो सकते
पटियाला, 10 फरवरी (रुपिंदर मोनू ) पंजाब भाजपा अध्यक्ष डीसीश्री अश्वनी शर्मा पर फिरोजपुर में कुछ असामाजिक तत्वों की तरफ से हमला करने की जिला भाजपा (शहरी) ने निंदा की है। जिला भाजपा (शहरी) प्रधान हरिंदर कोहली ने कहा कि यह सब कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है। कोहली ने कहा कि कांग्रेस को अपनी सियासी जमीन खिसकती दिख रही है, इसलिए अब निगम और काउंसिल चुनाव में हार के डर से कांग्रेस बौखला कर अपने गुंडों से इस तरह के कायराना कार्रवाई करवा रही है। हरिंदर कोहली ने कहा कि कांग्रेसी गुंडे इस कार्रवाई को किसानों के साथ जोड़कर दिखा रहे हैं, जबकि किसान हमेशा अपना पसीना बहाता है, दूसरों का खून नहीं। इसलिए यह घटिया हरकत कभी भी किसान नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इस हमले के पीछे किसानों को बता रहे हैं, उन्हें यह हमेशा याद रखना चाहिए कि दिल्ली में पिछले करीब 2 महीने से आंदोलन कर रहे किसानों ने एक पत्ता तक नहीं तोड़ा है। ऐसे में यह कैसे मान लिया जाए कि यह हमला किसानों की तरफ से किया गया है। उन्होंने कहा कि गत दिवस राजपुरा में भी भाजपा के उम्मीदवारों के दफ्तरों में तोड़फोड़ करने वाले कांग्रेस के ही गुंडे थे। हरेंद्र कोहली ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आग से खेल रहे हैं। पंजाब में लंबे समय तक आतंकवाद का संताप भोगा है, इसलिए अब वह दोबारा पंजाब को उसी माहौल में धकेलने से बाज आए। हरेंद्र कोहली ने कहा कि पंजाब भाजपा किसी भी सूरत में पंजाब का माहौल नहीं बिगाड़ना चाहती, इसलिए वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते हैं कि वह पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को दुरुस्त करें और पंजाब भाजपा अध्यक्ष श्री अश्विनी शर्मा पर हमला करने वालों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करें। हरेंद्र कोहली ने कहा कि अगर कांग्रेसी गुंडों की गुंडागर्दी बंद ना हुई तो इसका डटकर विरोध किया जाएगा। भाजपा अब तक सिर्फ इसलिए चुप है, क्योंकि वह पंजाब और पंजाबियत से प्यार करने वाली पार्टी है और भाजपा कभी भी पंजाब का माहौल खराब नहीं होने देना चाहती।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button