
वार्ड नंबर:3० के मौजूदा पार्षद विनीत मलिक ने अपने वार्डवासियों को लगवाया कोरोना का दूसरा टीका लोगों ने पार्षद के कार्यो की सराहना की

वार्ड नंबर:3० के मौजूदा पार्षद विनीत मलिक ने अपने वार्डवासियों को लगवाया कोरोना का दूसरा टीका
लोगों ने पार्षद के कार्यो की सराहना की
मोहाली 28 मार्च (विजयपाल)। सैक्टर-68 के वार्ड नंबर:3० के मौजूदा और पहली बार नगर निगम का चुनाव लड़ कर विजयी रहे कांग्रेस पार्षद तथा समाज सेवी विनीत मलिक की ओर से कोरोना वैक्सीन के लिए दूसरे पड़ाव में भी मदद की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इससे पहले वह पहले पड़ाव में लगने वाली कोरोना वैक्सीन के लिए अपने वार्ड के लोगों में जिनमें खास करके बुजुर्ग पुरूष और महिलाएं शामिल थी को कोरोना का टीका लगवाया था। अब अब दूसरे पड़ाव के लिए भी सभी को सेहत विभाग के साथ तालेमेल बैठा कर ताकि किसी को कोई दिक्तत न आए भी टीकाकरण करवाया जा रहा है। पार्षद विनीत मलिक ने बताया कि पंचम सोसाइटी के निवासियों की सेवा करके उनको काफी मन को शांति मिली है। उन्होंने बताया कि लोगों को सीविल अस्पताल तक लाने और ले जाने तक सरकारी बस का प्रबंध किया गया था और उनके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्य ऐसे जारी रहेगें। वहीं लोगों ने भी पार्षद की ओर से किए जाने वाले कार्यो की सराहना की है और कहा कि विनीत मलिक उनके इलाके का चौ मुखा विकास करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें।
फोटो नंबर:9
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button