
305 ग्राम हेरोइन समेत महिला गिरफ्तार

मोहाली ,5 अप्रैल ( विजय ) मोहाली पुलिस ने नशा के सौदागरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान एक महिला को 3०5 ग्राम हैरोईन सहित गिरफ्तार किया जा चुका है। उपरोक्त मामले में जानकारी देते हुए एसपी रूर्लर रवजोत कौर ग्रेवाल और गुरप्रीत सिंह बैंस डीएसपी,इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह थाना प्रभारी लालडू की निगरानी के दौरान पुलिस पार्टी ने लालडू पैट्रोल पंप के पास एक महिला को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि यह महिला अपने बाजू में एक पर्स लटकाया हुआ था और पुलिस पार्टी को देख कर खिसकने लगी जिस को शक की निगाह पर काबू किया गया था। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम पूनम गुप्ता पत्नी किंगस्ले कमालू निवासी न्यू दिल्ली बताया। उन्होंने बताया कि महिला के पर्स से तलाशी लेने पर उसके पर्स से 305 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी जिसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद आरोपी महिला को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ पहले भी इन्दौर में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज रजिस्टर होने और दर्ज हुए मुकदमा में 5 साल की सजा भुगतने बारे बात स्वीकार की है जिस के पहले घरवाले की मौत हो जाने के बाद वहं किंगले नाम के नायजीरियन व्यक्ति के साथ दूसरा विवाह करवाया था। महिला का कीनिया में काफी आना जाना है जिस से कीनिया में नशा तस्करी सम्बन्धित और व्यक्तियों के साथ सम्बन्ध हो सकते हैं , के बारें में भी पता लगाया जा रहा है।
फोटो नंबर:5
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button