4 किलों सोना और 500 ग्राम नशीला पदार्थ सहित दो गिरफ्तार

मोहाली, 5 अप्रैल (विजय) ) मोहाली पुलिस ने लूट-पाट करने वाले और समाज विरोधी अनसरों के खिलाफचलाई जा रही मुहिम के अंतर्गत दो व्यक्तियों को काबू करके उनके पास से 4 किलो सोना, 500 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। उपरोक्त मामले में सोमवार को मोहाली के एसपी हरविदर सिंह विर्क और डीएसपी गुरशेर सिंह संधू ने एक पत्रकार सम्मेलन दौरान बताया कि इन दोनों व्यक्तियों (सोनूं कुमार और अमित) को नयागांव पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर काबू किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यह व्यक्ति अपने साथियों के साथ लोगों के व्हीकल चोरी करने, सनैचिंग करने और चिट्टा बेचने का धंधा करते हैं जिसके बाद नयागांव के एसआई कैलाश बहादुर के नेतृत्व में इन दोनों को एक मोटर साइकिल पर जाते को काबू किया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि इन व्यक्तियों ने यह सोना एसबी आई बैंक की नूरपुर बेदी ब्रांच से 28/29 मार्च की रात को ड्रिल की मदद के साथ सेंद लगा कर चोरी किया था। उन्होंने बताया कि पता करने पर जानकारी मिली कि बैंक से 28/29 की रात को लगभग 6 किलो सोना चोरी हुआ था, जिसकी पुलिस को तलाश थी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button