
ट्राइडेंट के टेक्सटाइल प्लांट में लगी भीषण आग,करोड़ों का नुकसान

मोहाली 6 अप्रैल (विजय)। ट्राइडेंट ग्रुप के एक प्लांट में भीषण आग लग जाने से अभी तक कंपनी को लगभग 1०० करोड़ रूपए का भारी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं कंपनी प्रबंधकों की माने तो इस आग से कंपनी को हुए नुकसान की भारपाई कर पाना आसान नहीं हैं। इसके अलावा आग प्लांट में कैसे लगी अभी इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है जिसके बारें में जांच की जा रही है। गौरतलब है कि ट्राइडेंट ग्रुप के मध्य प्रदेश के बुधनी स्थित टेक्सटाइल प्लांट के कॉटन (रुई) गोदामों में कल एक बड़ी आग लग गई।
उपरोक्त मामले में पंजाब में कंपनी की प्रवक्ता, कंचन सोंधी, ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आग से रुई गठानों के भंडार को बड़ी क्षति हुई है और इसमें लगभग 100 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी तरह की जनहानि की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चला है। फायर ब्रिगेड की 30 से अधिक गाडय़िां कल यहाँ आग पर काबू पाने में जुटी रहीं, प्रबंधन के मुताबिक आग को पूरी तरह बुझाने के प्रयास आज सुबह तक भी चल रहे थे और 15 फायर ब्रिगेड की गाडय़िां आज सुबह भी आग पर पूरी तरह काबू पाने में जुटी हुई थी। तेज शुष्क हवाओं और खराब मौसम के कारण आग तेजी से फैली । उन्होंने कहा कि कंपनी प्रबंधन लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और वहां अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार गोदामों की पर्याप्त रूप से बीमा कवरेज है और बीमा कंपनी को इस हादसे के बारे में भी सूचित कर दिया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button