
मलेरिया और डेंगू के रोकथाम के लिए नव नियुक्त महिला पार्षद उठाया कदम

मोहाली 6 अप्रैल (विजय)। फेस-7 वार्ड नंबर-11 की नव नियुक्त महिला पार्षद अनुराधा आनंद (अनु) ने इलाके में मलेरिया और डेंगू की रोकथाम के लिए नगर निगम की मदद से फॉगिंग करवाने का कार्य शुरू कर दिया है जिसके चलते पहले पड़ाव में मंगलवार को इलाके में फॉगिंग मशीन की मदद से लोगों के घरों के बाहर और आस-पास के इलाके में सही तरीके से फॉङ्क्षगंग करवाया गया। महिला पार्षद अनुराधा आनन्द का कहना है कि वार्ड को बेहतर वार्ड बनाने के लिए और अधिक से अधिक सरकारी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में चाहे गली हो, पार्क हो । इन सभी जगहों पर मच्छरों की तदाद काफी बढ़ गई थी और यहां तक कि शाम होते बच्चे, बुजुर्ग कोई भी पार्क में देर शाम तक नहीं बैठ पाते थे, क्योंकि मच्छर ज्यादा होने से लोगों को परेशान करते थे और जिस तरह मोहाली जिले में कोरोना के मरीजों की आए दिन संख्या में वृद्वि हो रही है उससे बुखार आदि जैसी बीमारी होने पर लोग घबरा जाते हैं। इसलिए उन्होंने इलाके में प्राथमिकता के तौर पर लोगों की जरूरत को देखते हुए नगर निगम के अधिकारियों से तालमेल बैठा कर फॉगिंग का कार्य करवाया जिसको लोगों ने खूब सराहा और उनका तहदिल से धन्यवाद भी किया। उन्होंने कहा कि इलाके / वार्ड में आगामी दिनों में विकास की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी, क्योंकि जल्द ही मेयर का चुनाव होने जा रहा है और उसके बाद सभी तरह की कार्य प्रणाली एक महिला पार्षद के तौर पर वह बाखूबी निभाएंगी और चुनाव में जो-जो वायदे किए हैं उन सभी को आगामी समय में पूरा किया जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button