♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

लोग अमरजीत सिंह जीती सिद्वू को मेयर बनाने के लिए उतावले, नव नियुक्त पार्षदों के चहेते बने जीती सिद्वू

मोहाली 6 अप्रैल (विजय)। बेशक मोहाली नगर निगम के मेयर का चुनाव 8 अप्रैल को किया जाना निर्धारित किया गया है। किन्तु यदि बात की जाए खास करके कांग्रेसी उन पार्षदों का जिन्होंने चुनाव जीतने के मौके पर सबसे पहले मीडिया के सामने यहीं कहा था कि उनके मेयर वार्ड नंबर-1० के कांग्रेसी विजेता पार्षद तथा स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू के छोटे भाई अमरजीत सिंह जीती सिद्वू  ही होगें। वह आज भी अपने जुबान पर कायम हैं और उनकी ख्वाइस है कि 8 अप्रैल के चुनाव में अमरजीत सिंह जीती सिद्वू को मोहाली नगर निगम का मेयर बनाया जाए। इनमें अधिकांश तौर पर महिला और पुरूष दोनों किस्म के पार्षद शामिल हैं जिनमें 37 पार्षदों में से अधिकांश महिला पार्षदों की यही ख्वाइस है। उपरोक्त मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं देती हुई महिला कांग्रेसी पार्षद वार्ड नंबर-45 मीना कौंडल ने कहा कि अमरजीत सिंह जीती सिद्वू एक पढ़े लिखे और शहर की समस्याओं को भली भांति जानते समझते हैं। इसलिए उनको मेयर बनाया जाना चाहिए, क्योंकि शहर के लोग भी अन्य पार्षदों की अपेक्षा अमरजीत सिंह जीती सिद्वू को नगर निगम का मेयर बनते देखना चाहते हैं और उतावले भी हैं। लेकिन यदि यदि पार्टी हाईकमान किसी कारणवश किसी और पर मेयर की मोहर लगाती है तो वह भी उनके लिए सम्मानजनक होगा और सभी के साथ मिल कर मोहाली शहर के विकास में भरपूर योगदान दिया जाएगा। इसके अलावा वार्ड नंबर-11 की महिला पार्षद अनुराधा आनंद उर्फ अनु और उनके पति, जिला मोहाली कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रैसीडैंट जतिंदर आंनद उर्फ टिंकू का कहना है कि कहना है कि बिल्कुल लोगों के साथ-साथ नवनिुयक्त पार्षद भी यहीं चाहते हैं कि मोहाली नगर निगम का मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू बनें और आगामी 6 अप्रैल के चुनाव में भी ऐसे ही साकारत्म नतीजे सामने आएंगें। उन्होंने कि ऐसा मेयर मिलने के बाद मोहाली शहर के विकास में कोई कमी नहीं आयेगी और उनका परिवारिक रिश्ता स्वास्थ्य मंत्री के साथ है इसलिए मोहाली नगर निगम आगामी दिनों में टॉप की निगम कहलाएगी।

8 अप्रैल को होगा नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयर का चुनाव

मोहाली। नगर निगम के 14 फरवरी को हुए चुनाव व 18 फरवरी को घोषित परिणाम होने के पश्चात भले ही चुनाव आयुक्त पंजाब द्वारा 22 फरवरी को नए जीते हुए पार्षदों बारे नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया था, परंतु गत लगभग डेढ माह से सरकार द्वारा नगर निगम के मेयर का पद आरक्षित या अनारक्षित होने बारे फैसला न होने के कारण और फिर गत गुरूवार को सरकार द्वारा इस सबंधी पत्र जारी किए जाने के पश्चात अब रूपनगर डिवीज़न के कमिश्रर द्वारा नए चुने गए पार्षदों की पहली मीटिंग तय करके इसका एजेंडा जारी कर दिया गया है। इस सबंधी रूपनगर डिवीज़न के कमिश्रर द्वारा नगर निगम मोहाली के कमिश्रर को पत्र लिखा गया है कि नगर निगम की पहली मीटिंग 8 अप्रैल 2021 बाद दोपहर 3 बजे म्यूनिसीपल भवन में की जाएगी और इस मीटिंग में नए चुने गए पार्षदों को शपथ दिलाई जाएगी तथा उसके बाद मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयर का चुनाव करवाया जाएगा। डिवीज़नल कमिश्रर द्वारा नगर निगम कमिश्रर को इस मीटिंग सबंधी सभी जानकारी देने तथा मीटिंग कंडक्ट करने के लिए कानून/नियमानुसार सभी प्रबंध करने के लिए भी कहा है। इस सबंधी डिप्टी कमिश्रर मोहाली तथा एसएसपी को भी लिखा गया है कि वे मीटिंग के दौरान कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए जरूरी प्रबंध सुनिश्चित बनाएं। डिवीज़नल कमिश्रर द्वारा पत्र जारी किए जाने पश्चात नगर निगम के कमिश्रर ने तुरंत कारवाई करते हुए नए चुने गए पार्षदों को मीटिंग का एजेंडा भेज दिया गया है।
बाक्स :
हालांकि शहर में अधिकांश लोगों का मानना है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के छोटे भाई तथा सहकारी बैंक मोहाली के चेयरमैन अमरजीत ङ्क्षसह जीती सिद्धू का मेयर बनना लगभग तय है, जबकि सीनियर डिप्टी मेयर तथा डिप्टी मेयर के लिए रिश्व जैन, कुलजीत सिंह बेदी तथा अमरीक ङ्क्षसह सोमल के नाम की चर्चा है, परंतु कैबिनट मंत्री बलबीर ङ्क्षसह सिद्धू का कहना है कि  तीनों पदों के लिए उम्मीदवार का फैसला पार्टी हाईकमांड द्वारा ही किया जाएगा।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129