
दूकान का ताला तोड़ दिन दिहाड़े 3 लाख की चोरी, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

मोहाली 6 अप्रैल (विजय) गांव सोहाना के पास स्थित एक हार्डवेयर की दूकान में दिन दिहाड़े दूकान का ताला तोड़ कर एक युवक की ओर से 3 लाख 10 हजार के करीब गल्ले में रखी नगदी को चोरी करने का मामला सामना आया है। हालांकि यह चोरी की घटना एक सीसीटीवी कैमर में कैद हो गई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सोहाना स्थित बाला जी हार्डवेयर के दूकान मालिक जय प्रकाश ने बताया कि उन्होंने दोपहर को दूकान बंद करके किसी काम के लिए आधे घंटे के लिए बाहर गए थे और दूकान का शटर गिरा कर ताला लगा दिया था। लेकिन जब वापस आए तो उन्होंने देखा कि दूकान का ताला टूटा पड़ा था जिसके बाद अंदर देखने पर पता चला की गल्ले में रखा 3 लाख 1० हजार के करीब की नगदी भी गायब थी। उन्होंने मामले की जांनकारी पुलिस को दी और पुलिस घटना की जांच कर रही है। बता दें कि उपरोक्त घटना के दौरान चोरी करते और चोरी करके जाते हुए एक बाइक सवार युवक की सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button