♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

औद्योगिक क्षेत्र मोहाली में खुल रहे शराब के ठेके का स्थानीय लोग और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने किया विरोध

आप की वालंटियर आरती राणा, दूसरी फोटो में आप यूथ नेता व मोहाली यूथ विंग प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु और तीसरी फोटो में आप के सरगरम आगु डा. एसएस आहलुवालियां कालोनीवासियों के साथ शराब के ठेके का विरोध करते हुए।

मोहाली8 अप्रैल (विजय)। मोहाली के शमशानघाट औद्योगिक क्षेत्र फेस-8 में स्थित गुरू नानक कालोनी के पास ही खुल रहे शराब के ठेेके का वीरवार को भारी संख्या में स्थानीय लोगों और आम आदमी पार्टी जिला मोहाली की लीडरशिप की ओर से जोरदार विरोध किया गया और स्थानीय विधायक और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू के खिलाफ जम कर नारेबाजी की है। इस दौरान शराब के ठेके का विरोध करने वाले स्थानीय प्रवासी मजदूर जिनमें अधिकांश महिलाएं और कुछ नौजवान शामिल थे का कहना था कि शराब के ठेके को किसी भी कीमत पर यहां खुलने नहीं दिया जाएगा। क्योंकि यदि शराब का ठेका खुलता है तो उनके बच्चे बेकार हो जाएंगें और बहिन बेटियों को शराबियों की दुश्वारियों का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर प्रवासी लोगों का साथ देने के लिए आम आदमी पार्टी के सक्रिय यूथ नेता गुरतेज सिंह पन्नु और समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी की प्रधान और आप पार्टी वालंटियर आरती राणा का दावा है कि शराब के ठेके को नजायज तौर पर कालोनी के पास खोला जा रहा है जिससे लोगों को गलत आदत लगेगी और गरीब बर्वाद हो जाएगा। इसलिए शराब के ठेके को किसी भी कीमत पर खोलने नहीं दिया जाएगा, बेशक इसके लिए आम आदमी पार्टी के मौजूदा नेताओं पर जो मर्जी प्रशासन कार्रवाई करे। हालांकि यह क्लीयर नहीं था कि शराब का ठेका किसके द्वारा खोला जा रहा है, लेकिन स्थानीय विधायक बलबीर सिंह सिद्वू के खिलाफॅ यह लोग लगातार नारेबाजी करते रहे और अपना रोष व्यक्त करते रहे। इस मौके पर गुरूनानक कालोनी और समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी पदाधिकारी पूनम,विशाल ङ्क्षसंह,कृष्ण, आकाश,राजू, संजय, नीतू,प्रदीप, धर्मवीर सिंह,बनवारी लाल,ममता के अलावा मंदीप सिंह मटौर,गुरकीरत सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
शराब के ठेके के मामले का विरोध करते हुए आप नेता गुरतेज सिंह पन्नु और मैडम आरती राणा ने कहा कि बलबीर सिंह सिद्वू की सैय पर यह सारा कुछ हो रहा है और चुनाव के दिनों में स्कूल, शिक्षा आदि खोल कर विकास करने की बात करते हैं और जब चुनाव जीत जाते हैं तो वहां लोगों के लिए शराब का ठेका खुलवाते हैं। होना तो यू चाहिए था कि कालोनी वासियों के लिए पीने के साफ-पानी, स्वच्छता और सेहत आदि से जुड़ी सुविधाओं के अलावा बच्चों के लिए आंगनबाड़ी की सुविधा प्रदान करते। लेकिन हैरानी की बात है कि यहां शराब का ठेका खोला जा रहा है। इस दौरान आप नेता गुरतेज सिंह पन्नु ने कहा कि उनकी मोहाली एसडीएम,ईटीओ और संबंधित पुलिस अधिकारी से बात हो गई है कि कालोनी में नजायज तौर पर खुल रहे शराब के ठेके को जल्द बंद करवाया जाए। ताकि कालोनी वासियों का जीवन स्तर बढिय़ा हो और उनको नशे की दलदल से दूर रखा जा सके।

बाक्स
वाह.. रे आम आदमी पार्टी तेरा भी जवाब नहीं
मुद्दा एक अपनी -अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए बारी-बारी पहुंचे नेता
मोहाली। आप को बता दें कि मोहाली में वीरवार को शराब के ठेके के बंद करवाने के मामले में जिस तरह आम आदमी पार्टी के नेता एक के बाद एक आए और वहीं नेता जिनका किसी न किसी तरह से मोहाली शहर से राजनीतिक नाता है। लेकिन जिस तरह यह नेता एक शराब के ठेके के मुद्दे पर अपने-अपने तरीके से विरोध करते दिखाई दिए और साथ आए लोगों का व्यवहार जो दिखाई दिया, उससे यहीं सिद्व हो रहा था कि इन नेताओं में आपसी तालमेल की भारी कमी है। हालांकि यहां यह गौर करने वाली बात है कि यह नेता एक साथ तो नहीं आए थे, बल्कि हुआ कुछ यूं कि एक नेता के जाने के बाद दूसरा नेता लगभग एक घंटे बाद अपने साथियों समेत घटना स्थल पर पहुंचा और कालोनीवासियों को लेकर नारेबाजी की , फिर वीडियों बनाई और स्पीच दी और चलते बनें। गौरतलब है कि सबसे पहले आप पार्टी मोहाली की वालंटियर आरती राणा धरना स्थल पर पहुंची ,लेकिन कुछ देर बाद यूथ नेता गुरतेज पन्नु अपने साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कालोनियों वासियों का साथ देते हुए सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू के खिलाफ जम कर नारेबाजी की और मीडिया से बात की और चले गए। उसके एक डेढ़ घंटे के बाद उसी घटना स्थल पर आप पार्टी के नेता / आगु डा. एसएस आहलुवालिया भी अपने साथियों के साथ पहुंचे और कालोनियों वासियों को इक्_ा कर नारेबाजी की और वीडियों बनाई वायरल की चले गए। जब इस संबंध में आप यूथ नेता के बारें में पूछा गया तो उनका कहना था कि उनको नहीं पता कि आप का कौन नेता उनके बाद क्या करने पहुंचा था, लेकिन यदि कोई राजनीतिक रोटियां सेकने गया था तो उसे वह कुछ नहीं कह सकते। लेकिन वह राजनीतिक रोटी सेकने नहीं बल्कि कालोनी वासियों की समस्या से रूबरू हो कर और कालोनीवासियों के बुलाने पर ही गए थे और एसडीएम, ईटीओ और संबंधित पुलिस स्टेशन से बात करके मामले को हल करने की अपील भी की थी। जबकि डा. एसएस आहलुवालियों को फोन किया गया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया। इसके अलावा आम आदमी पार्टी जिला मेाहाली के मौजूदा प्रधान परविंदर सिंह गोल्डी और सचिव मैडम प्रभजोत कौर पर भी इस दूसरे से आपसी तालमेल न बना पाने की रिपोर्ट अंदर खाते आ रही है और मोहाली में पार्टी नेताओं में काफी कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
बाक्स
पार्टी हाईकमान को लेना हो इन नेताओं की हरकत से सबक, ऐसे आगामी विधानसभा चुनाव आप के लिए जीतना नहीं आसान
मोहाली। अक्सर आप ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को यह दावे करते हुए जरूर सुना और देखा होगा कि आगामी 2०22 े विधानसभा चुनाव में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है, लेकिन शराब के एक छोटे से मुद्दे को लेकर आज जिस तरह आप नेताओं की आपसी तालमेल की भारी कमी दिखाई दी और बारी-बारी एक ही घटना स्थल पर पहुंच कर अपनी-अपनी बात रखी और विरोध जताया । उससे साफ होता है कि कहीं पार्टी नेताओं में आपसी तालमेल में भारी कमी है जिसकी इस तरह की झलक लोगों और पार्टी के अन्य नेताओं तथा हाईकमान को और देखने -सुनने को मिलेंगें।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129