
माउंटस्टार अस्पताल मोहाली अब तक सैंकड़ों कोरोना मरीजों को कर चुका है ठीक

मोहाली 8 अप्रैल (विजय)। मोहाली के सैक्टर-69 में स्थित माउंट स्टार सुपर स्पैस्ललिटी अस्पताल (मेओ) अब तक लगभग अस्पताल से 35० के करीब कोरोना मरीजों को ठीक करके उनके घर सुरक्षित भेज चुका है। कोविड-19 के नियमों को लेकर अस्पताल पहले दिनों की तुलना में काफी सख्ती और सकर्तकता भी दिखा रहा है और किसी भी मरीज से साथ आने वाले अन्य परिजनों को अस्पताल में दाखिल होने की आज्ञा नहीं दी जाती है तथा एक मरीज के साथ एक की परिजन को अस्पताल में रहने दिया जाता है। उपरोक्त जानकारी अस्पताल की एचओडी अनीथिसिया एैंड क्रीटीकल केयर की हेड और एमडी अनिथिसिया डा. रिंपल गुप्ता ने दैनिक सवेरा से विशेष बातचीत में व्यक्त किए।
डा. रिंपल गुप्ता ने कोरोना महामारी पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनके अस्पताल ने अभी तक 35० के करीब कोरोना मरीजों को ठीक कर चुका है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि एक ओर जहां अस्पताल में बनाया गया दो दर्जन से अधिक के कोविड मरीजों के लिए वार्ड फुल है। वहीं दूसरी ओर लोग कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और इस मामले आए दिन बढऩे के बाद भी लोग इसे हल्के में ले रहे हैं। यहीं कारण है कि लोगों को पता भी होता है कि वह कोरोना पॉजिटिव है और उनकी हालत बिगड़ रही है, लेकिन वह अस्पताल उसी समय आ रहे हैं जब उनकी स्थिति काफी खराब हो चुकी होती है और संास घुट रही होती है।
बाक्स
अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अलग वार्ड, अलग स्टाफ-अलग एैंबुलैंस
मोहाली। डा. रिंपल गुप्ता ने बताया कि माउंटस्टार अस्पताल के प्रबंधकों और समूह स्टाफ की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज आदि के लिए कोविड-19 की सभी तरह की गाईडलाइन का सही ध्यान रखा जा रहा है। यहीं कारण है कि अस्पताल में मरीज को बाहर से अंदर लाने और ले जाने के लिए स्टाफ से लेकर वार्ड और एैंबुलैंस तक को अलग रखा गया है और मरीज लाने तथा छोडऩे के बाद परोपर सैनीटाइज किया जाता है।
बाक्स
अप्रैल के अंत में कोराना होगा पीक पर
मोहाली। डा. रिंपल गुप्ता की माने तो भारत में लगभग हर तरह का कोरेाना स्ट्रेन दाखिल हो चुका है और काफी भयानक नतीजे देखने को मिल रहे हैं, लेकिन जिस तरह मरीज लगातार बढ़ रहे हैं और लोगों की लापरवाही सामने आ रही है उसे यहीं स्पष्ट होता है कि कोरोना अप्रैल माह के अंत में अपनी पूरी चरम सीमा पर होगा। इसलिए लोगों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के नियमों का सही तरीके से पालन करना चाहिए और सैनीटाइजर, मास्क, समाजिक दूरी और हाथ धोने आदि की प्रक्रिया को सही ढंग से करना चाहिए।
कोरोना का बचाव ही इलाज है, इसका कोई परमानैंट सैल्यूशन नहीं:डा. रिंपल गुप्ता
मोहाली । डा. रिंपल गुप्ता ने कहा कि यदि सही मायने में देखा जाए तो कोरोना का बचाव ही इसका इलाज है। जबकि इसका कोई परमानैंट सैल्यूशन नहीं है। इसलिए बेहतर होगा कि लोग मास्क पहने, सैनीटाइजर का इस्तेमाल करें और समाजिक दूरी बना कर रहे। उन्होंने कहा कि कई ऐसा बार ऐसा भी देखा गया है कि जिसे कोरोना हुआ होता है वह ठीक होने के 2-3 माह के बाद भी दूबारा कोरोना की चपेट में आ सकता है और मरीज आ भी जाते हैं। क्योंकि जिसे कोरोना एक बार हो जाए उसे दूबारा कोरोना पीडि़त होने में 2 से 3 महीने का समय लगता है जो देखने में आ रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button