
डेंगू संबंधित जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वार्ड नंबर-11 का लिया जायजा, लोगों को कोरोना से बचाव के लिए भी अपील की

मोहाली 8 अप्रैल (विजय)। सीविल सर्जन डा. अदरसपाल कौर के दिशा-निर्देशानुार जिले ऐपीडीमोलोजिस्ट अफ़सर डा. हरमनदीप कौर की ओर से मैडम अनुराधा आनंद म्युनिसिपल काऊंसलर वार्ड नंबर 11 और सैंटरी सुपरवाइजर रणजीत सिंह (नगर निगम की टीम) के साथ मिल कर शहर मोहाली में चल रहे डेंगू मामले पर जानकारी ली और इलाके का भ्रमण किया ।
इस दौरान उन्होंने टीम के साथ डेंगू कनटेनर सर्वे का जायजा लेने के लिए फेस 7 में दौरा किया गया, जिस में उन्होंने लोगों को डेंगू बुखार जानकारी दी कि डेंगू वाला मच्छर दिन समय पर काटता है । इस लिए कपड़े ऐसे पहनो कि शरीर पूरी तरह ढका हुआ रहे। कूलर, गमलों, फ्रिजों की टे्रओंं को हफ्ते में एक बारी खाली करके सुखा कर प्रयोग में लाया जाये। टूटे बर्तनों, ड्रम्म और टायरों को पानी न खड़ा होने दिया जाए। इसके अलावा टीम ने पार्षद और उपस्थित लोगों को जानकारी दी कि डेंगू वाला मच्छर साफ-सुथरे पानी में पैदा होता है। इसलिए बुखार होने की सूरत में तुरंत नज़दीक के सरकारी हस्पताल में चैकअप करवाएं । डेंगू बुखार का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त किया जाता है। डेंगू सर्वे दौरान टीम की तरफ से लोगों को क ोरोना बीमारी से बचने और मास्क पहनने के लिए जागरूक किया गया। इस मौके पर सेहत विभाग की टीम की ओर से मौजूद गुरप्रीत सिंह सुपरवाइज़र / बलजीत सिंह काहलों / गुरजीत सिंह की ओर से लोगों को सेहत विभाग का साथ देने की अपील की भी गई।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button