
राष्ट्रीय लोक अदालत में 842 केसों का हुआ निपटारा

मोहाली, 11 अप्रैल (विजय)। राष्ट्रीय कानूनी सेवाएं अथार्टी नई दिल्ली द्वारा जारी प्रोग्राम अनुसार जस्टिस अजय तिवाड़ी, जज पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट और कार्यकारी चेयरमैन पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथार्टी की सरप्रस्ती और आरएस राय जिला एवं सैशन जज मोहाली के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2,781 केस निपटारे के लिए रखे गए, जिनमें से 842 केसों का निपटारा करके 49,91,12,829 रुपए कीमत के अवार्ड पास किए गए।
इस सबंधी जानकारी देते हुए जिला एवं सैशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी मोहाली आरएस राय ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान क्रिमीनल कम्पाऊंडेब्ल ओफेंसिस, एनआई एक्ट केस अंडर सैक्शन 138, बैंक रिकवरी केस, एमएसीटी केस, मैट्रीमोनियल डिसप्यूटस, लेबर डिसप्यूटस, लैंड एक्यूजीशन केस, इलेक्ट्रीसिटी एंड वाटर बिल, एक्सक्लूडिंग नान कम्पाऊंडेब्ल थैप्ट केस, सर्विसिज़ मैटर रिलेटिंग टू पे एंड अलाऊंसिज़ एंड रिट्रायल बैनेफिट्स, रेवेन्यू केस, अदर सिविल केस, रेंट ईज़मेंट्री राईटस, इंजक्शन सूटस, स्पेसीफिक प्रफोर्मेंस केसों सबंधी जिला अदालत में 13 बैंचों का गठन किया गया था। इन बैंचों की अध्यक्षता सन्दीप कुमार सिंगला एडिशनल जिला एंड सैशन जज, दविंदर कुमार गुप्ता एडिशनल जिला एंड सैशन जज, अवतार सिंह बारदा एडिशनल जिला एंड सैशन जज, श्रीमति शिखा गोयल एडिशनल जिला एंड सैशन जज, श्रीमति रूचि कम्बोज सिविल जज (सीनियर डिवीज़न), देवनूर ङ्क्षसह सिविल जज (जूनियर डिवीज़न), रवतेश इंद्रजीत ङ्क्षसह सिविल जज (जूनियर डिवीज़न), श्रीमति पपनीत सिविल जज (जूनियर डिवीज़न), श्रीमति ख्याती गोयल सिविल जज (जूनियर डिवीज़न), श्रीमति रसवीन कौर सिविल जज (जूनियर डिवीज़न), कमलकांत चेयरमैन स्थाई लोक अदालत (जन उपयोगी सेवाएं) और कर्मजीत सिंह सुलर प्रज़ाईडिंग अफसर इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल मोहाली द्वारा की गई।
इसके अलावा सब डिवीज़न डेराबस्सी में दो बैंच गौरव दत्ता सिविल जज (जूनियर डिवीज़न), जगजीत ङ्क्षसह सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) तथा सब डिवीज़न खरड़ में तीन बैंच श्रीमति शिल्पी गुप्ता एडिशनल सिविल जज (सीनियर डिवीज़न), श्रीमति निधि सैणी सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) तथा श्रीमति सुदीपा कौर सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) के नेतृत्व में गठित किए गए। इस अदालत के लिए मोहाली, डेराबस्सी व खरड़ की सभी अदालतों ने अधिकतम केस समझौते के आधार पर निपटारे के लिए रखे। जिला तथा सब डिवीज़नों की सभी अदालतों द्वारा विभिन्न पक्षों की सहमति से राष्ट्रीय लोक अदालत में केस समझौते के लिए रखे गए और इनका निपटारा करवाया गया।
जिला एवं सैशन जज ने राष्ट्रीय लोक अदालतों के विभिन्न बैंचों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ बलजिंद्र सिंह सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी मोहाली भी उपस्थित थे। जिला एवं सैशन जज-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथार्टी मोहाली आरएस राय ने लोक अदालतों के फायदों बारे बताया कि लोक अदालतों में फैसला होने पर केसों में लगी हुई कोर्ट फीस वापिस कर दी जाती है और इन केसों के फैसलों की कोई अपील नहीं होती व समझौता करने के कारण पार्टियों के रिशतों में दरार नहीं आती और वे खुशी-खुशी घर जाती हैं। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में एक ऐसा केस सामने आया, जिसमें मनदीप कौर द्वारा अपने मनदीप सिंह पर धारा-13 आफ हिन्दू मैरिज एक्ट के अधीन 14 जुलाई 2020 दायर किया गया था और साथ ही मनदीप कौर द्वारा धारा 125 सीआरपीसी के तहत भी पटीशन दायर की गई थी। इन केसों में श्रीमति शिखा गोयल, प्रिंसीपल जज, फैमिली कोर्ट और बैंच के सदस्यों के प्रयासों के चलते परिवार को पुन: आपस में मिला दिया गया और दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज केस वापिस लेकर पुन: एकत्र रहने का फैसला किया गया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button