
गमाडा का ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में देर रात शराब -पीकर, हुंड़दंग और तेज म्यूजिक से लोग परेशान
मोहाली 11 अप्रैल (विजय)। मोहाली के सैक्टर-88 में गमाडा का अत्याधुनिक बहुमंजिला अपार्टमेंट जो कि गमाडा का ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक है, में पिछले कुछ रातों से यहां पर कुछ अज्ञात लोगों घरों एक फ्लेट में देर रात तक तेज म्यूजिक बजाना, हुड़दंग करने और अन्य तरह से कोरोना के नियमोंं की सरेआम धज्जियां उड़ने के मामले में स्थानीय लोगों ने संबंधित पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। इतना ही नहीं शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों को थाने तक लाई और उसके बाद छोड़ दिया गया जिस पर बिना किसी तरह का कार्रवाई किए आरोपियों को छोड़ दिए जाने पर अपार्टमेंट में रहने वाले लोग पुलिस की कार्य प्रणाली से काफी नाराज हैं और वह सोमवार को एक बार पुलिस स्टेशन और गमाडा के अधिकारियों के फैसले जानने के बाद यदि संतुष्ट न हुए तो प्रशासन का घेराव कर सकते हैं।
पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट रैजीडैंट मैनेजमेंट कमेटी की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि पिछली तीन-चार रातों से फ्लैट नंबर 6०5 जो कि टॉवर नंबर ए5 पर स्थित हैं। यहां पर 11 के करीब नौजवान आधी -आधी रात तक तेज म्यूजिक बजाते हैं, पार्टियां करते हैं और हुडंदग करते हैं जिससे पूरी सोसाइटी पूरी तरह से परेशान हैं और उनके बच्चों तथा परिवार पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। उपरोक्त मामले पर स्थानीय निवासी कर्नल दविंदर सिंह व अन्य साथियों का कहना है कि पिछली रात को भी उपरोक्त फ्लैट में दर्जन काफी तेज म्यूजिक और शोर शराबा हो रहा था , जिसका बकायदेतौर पर सोसाइटी में रहने वाले लोगों की ओर से वीडियों, तस्वीरें आदि रिकार्ड की गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि जिस समय सोसाइटी के लोग फ्लैट में गए कई युवक फर्श पर लेटे थे और कुछ उनको धमकियां भी दे रहे थे और पुलिस के आने के बाद कुछ माफी मांगते दिखाई दिए। लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह फ्लैट मोहाली प्रशासन की ओर से कोरोना वारियरस के लिए रिजर्व करके रखा गया है तांकि जो अधिकारी व कोरोना वारियरस किसी कारण वश कोरोना की चपेट आ जाते हैं तो उनके उनके घर या परिवार में न फेंक कर उनको रखा जा सके। लेकिन यहां आए दिन तेज म्यूजिक बजाने और हल्ड़बाजी करने के मामले सामने आ रहे हैं।
बाक्स
एक बार नहीं कई बार सुर्खियों में रह चुका है पूरब प्रीमियम अर्पाटमेंट
मोहाली। गौरतलब है कि यह अपार्टमेंट मोहाली में एक बार नहीं बल्कि कई बार उपरोक्त तरह की घटनाओं को लेकर सुर्खियों में रहा है। कभी पंजाबी सिंगर और उनके साथियों की हुल्लड़बाजी करने का मामला, तो काफी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के छिपे रहने और कभी खुद पूरब प्रीमियम के निमार्ण में इस्तेमाल की गई घटियां भवन समाग्री,सिकोरिटी मामला के अलावा अधिकांश फ्लैट खाली रहने से किराए पर चढ़ाए जाने का मामला रहा हो।
बाक्स
फ्लैट में रहने वाले युवकों ने दी, धमकी, न कोई गेट पर एैंटरी, गंभीर परिणाम भुगतने की देने लगे धमकी
मोहाली। अपार्टमेंट में रहने वाले लोग और खास करके जिनकी मदद से पुलिस को शिकायत दी गई। उनके अनुसार
जब वें फ्लैट पर पहुँचे तो वहाँ 11 लडक़े फर्श पर अचेत अवस्था में पड़े हुए थे, जिनके पास चण्डीगढ़ की शराब की बोतलें थीं। फ्लैट में हुडदंग करने वाले सरकारी कर्मचारी महिला का बेटा भी था,जिनकी वीडियों बनाई गई। उन्होंने बताया कि फ्लैट में उपस्थित उनमें से किसी ने भी सोसायटी के एंट्री रजिस्टर में कोई एंट्री नहीं की और पूरी तरह से अनधिकृत रूप से रहने वाले थे। जब उन्होंने उनको उक्त फ्लैट पर कब्जा करने के लिए उनकी पहचान और क्षमता के बारे में पूछा। लडक़ों ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया और उनके साथ आगे भी हस्तक्षेप करने की कोशिश करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
बाक्स
क्या कहना है संबंधित सोहाना थाना प्रभारी का?
मोहाली। पूरब प्रीमियम अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों की शिकायत के मामले में सोहाना पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी भगवंत सिंह का कहना है कि शराब आदि पीने का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस सुबह गई थी शिकायत मिलने पर और युवकों को थाने लाई थी, जिनमें से एक युवक की 24 तारीख को मैरिज है, इसलिए वह अपने दोस्तों के साथ टैलीविजन पर म्यूजिक बजा कर पार्टी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि युवकों की माफी मंगवा कर सोमवार को दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button