♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अमरजीत सिंह जीती सिद्वू बने मोहाली के मेयर

मोहाली 12 अप्रैल (विजय)। आखिर लंबे इंतजार के बाद सोमवार को मोहाली नगर निगम को नया मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर मिल ही गया है। नगर निगम मोहाली के मेयर इस बार पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू के छोटे भाई अमरजीत सिंह जीती सिद्धू बने और अमरीक सिंह सोमल सीनियर डिप्टी मेयर तथा कुलजीत सिंह बेदी को डिप्टी मेयर बनाया गया।  हालांकि वरिष्ठ कांग्रेस नेता रिशव जैन व उनकी पत्नी ने चुनाव प्रक्रिया का बहिष्कार किया और चुनाव प्रक्रिया से बाहर जा कर मीडिया के सामने परिवारवाद का आरोप भी लगाया तथा पार्टी हाईकमान से बात करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी वरिष्ठता को दरकिनार किया गया। इस दौरान विरोधी पार्टी व गुट के अन्य पार्षदों जिनमें पूर्व डिप्टी मेयर मंजीत सिंह सेठी,सुखेदव सिंह पटवारी, सर्वजीत सिंह समाना, रमनप्रीत कौर कुंभड़ा, रविंदर बिन्द्रा के अलावा अन्य महिला पार्षदों ने चुनाव प्रक्रिया को गैर संवैधानिक बताया।
बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों में मद्देनजर रखते हुए यह नियुक्ति की गई है और यह फैसला कांग्रेस पार्टी ने तय किया है , जिसमें पहले ढाई वर्ष अमरजीत सिंह जीती मेयर रहेंगे। बाकी बचे ढाई साल वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऋषभ जैन को मेयर बनाया जाएगा। इसी तरह सीनियर डिप्टी मेयर के पद पर ढाई साल अमरीक सिंह सोमल रहेंगे। उसके बाद एडवोकेट नर्पिंदर सिंह रंगी को सीनियर डिप्टी मेयर बनाया जाएगा।  वहीं दूसरी आजाद ग्रुप के पार्षद शपथ लेने के बाद चले गए। उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया। साथ ही कहा कि हाउस में महिलाओं को 50 फीसदी सीटे देने का दावा किया गया था। लेकिन चुनाव प्रक्रिया में इसकी अनदेखी की गई। उन्होंने कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है और महिलाओं के अधिकारों को नंजरअंदाज करके मेयर व अन्य पदों का चुनाव किया गया है जो पूरी तरह से गैर संवैधानिक है। इस दौरान नवनिर्वाचत मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू और उनके बड़े भाई तथा पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू ने मोहाली शहर का विकास प्राथमिकता के आधार पर करवाने का वायदा किया, जिसमें फेस-9 के गंदे नाले को कवर करना, बस स्टैंड को सैक्टर-78 के आस-पास की जगह पर लाना, सडक़ों, पार्को और आवारा कुत्तों, जानवरों से शहरवासियों को आ रही समस्याओं से निजात दिलाए जाने की बात कही।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129