
नगर निगम के मेयर चुनाव में जम कर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
मोहाली 12 अप्रैल (विजय )। मोहाली नगर निगम के मेयर चुनाव में कोरोना नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई। आलम तो यह था कि सुबह तो लगभग पार्षदों और उनके परिवारिक और दोस्त मित्रों ने मास्क लगा कर नगर निगम में प्रवेश हुए। लेकिन जब चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई और धीरे-धीरे माहौल गरम हो गया तो लगभग कुछ को छोड़ कर सभी लोगों के चेहरों/ मुंह से मास्क हटे हुए नजर आए। कईयों ने तो फोटों खिंचवाने के लिए एकदम से मास्क हटा दिया और दूबारा लगाना भी उचित नहीं समझा। वहीं कई लोग व पार्षद तो मास्क को नीचे करके फोटो खिंचवाते रहे हैं और फिर बहुत कम लोगों ने मास्क मुंह पर लगाया । लेकिन इन सब के बीच फोटो ग्राफी का दौर जम कर चलता रहा और एक दूसरे से नामात्र नाम की दूरी बना कर मुंह मीठा करवाने और हाथ मिला कर बधाई देने का सिलसिला जारी रहा। इतना ही नहीं राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर ङ्क्षसंह की आंखों के सामने यह सब कुछ होता रहा है और वह स्वंय भी कई जगहों पर भारी भीड़ में मास्क हटाते और लगाते दिखाई दिए। जबकि समाजिक दूरी का ध्यान उन्होंने भी नहीं रखा। ऐसी तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कई लोगों ने कोरोना के नियमों की धजिज्जयां उड़ाए जाने और समाजिक दूरी न रखे जाने पर अप्रत्यक्ष तौर पर रोष जताया और कहा कि जब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ही कोरोना को लेकर सर्तक नहीं तो आम जन का क्या होगा। गौरतलब है कि यही हाल नगर निगम भवन के बाहर अपने नवनिर्वािर्चत मेयर का इंतजार करने वाले उनके दोस्तों, पार्टी वर्करों को गुलदस्ता आदि लेकर भी देखा गया और फोटो खिंचवाते समय वह भी कोरोना नियमों का पालन करना भूल गए। उपरोक्त मामले में आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और पूर्व प्रधान जिला मोहाली आम आदमी पार्टी डा. एसएस सन्नी आहलुवालिया का कहना है कि सरकार कोरोना के नियमों का सरेआम धजिज्जयां उड़ा रही है जो पूरा पंजाब और लोग देख रहे हैं। इसलिए जब हमारे राज्य के सेहत मंत्री का हाल ऐसा है तो कोरोना से राज्य के लोगों को भगवान ही बचा सकता है। इसलिए मोहाली प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button