
मोहाली नगर निगम के मेयर चुनाव पर लगा परिवारवाद का आरोप

मोहाली 12 अप्रैल (विजय)। मोहाली नगर निगम के मेयर चुनाव को लेकर एक ओर जहां विपक्षी पार्षदों ने सरकार के खिलाफ और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि महिलाओं को 5० प्रतिशत सीट रिर्जेवेशन देने के बाद भी उच्य पदों पर नियुक्त न करना एक तरह से गैर संवैधानिक है। वहीं आम आदमी पार्टी जिला मोहाली के पूर्व प्रधान और स्टेट ज्वाइंट सैक्रेटरी (डाक्टर सेल) डा. सन्नी सिंह आहलुवालिया ने कहा कि नगर निगम का चुनाव पक्षपात तरीके से की गई है और पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू के छोटे भाई अमरजीत सिंह जीती सिद्वू को मेयर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि यह तो वहीं बात हुई कि अंधा बांटे रैवडिय़ां और मुड़-मुड़ अपने को दे।
आप लीडर डा. सन्नी सिंह आहलुवालियां ने सोमवार को आए नगर निगम मोहाली के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी के स्थानीय विधायक बलबीर सिंह सिद्वू पर तीखे शब्दों से प्रहार करते कहा कि जिस तरह विरोधी पार्षद मीडिया में जानकारी देते रहे हैं और सरकार के इस मंत्री का विरोध कर रहे हैं। इसमें परिवारवाद नहीं है तो क्या है और विरोधियों का गुस्सा सरासर जायज है। उन्होंने कहा कि बलबीर सिंह सिद्वू को मोहाली में अपने परिवार के अलावा और कुछ नजर नहीं आ रहा है, जबकि मेयर का चुनाव निरोल होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मोहाली वासियों के लिए यह मंदभागा दिन है और इससे पता लगता है कि श्री सिद्वू का अपने परिवार के सिवाए समाज के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री सिद्वू परिवार आने वाले समय में मोहाली हल्के का और ज्यादा नुकसान करेगा जो मोहाली वासियों के हित में नहीं होगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button