
गांव कुंभड़ा में आप पार्टी ने मनाया डा. भीम राव अंबेडकर का जन्म दिन

मोहाली 14 अप्रैल (विजय)। मोहाली नगर निगम के अधीन आने वाले गांव कुंभड़ा में आम आदमी पार्टी जिला मोहाली के पूर्व प्रधान डॉ. एसएस आहुलवालिया के नेतृत्व में बुधवार को डा. भीम राव अंबेडकर का जन्म दिवस मनाया गया। इस दौरान आप पार्टी समर्थकों और गांववासियों ने डा. भीम राव अंबेडकर की फोटो वाले बैनर को लेकर डा. भीम राव अंबेडकर के नारे लगाए और उनकी सोच पर पहरा देने की बात कही। वहीं दूसरी ओर आप लीडर डा. एसएस आहलुवालियां ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सूबे में जितनी भी सरकारें आई दलित समाज का विकास नहीं किया। उनहोंने कहा कि गांव कुंभड़ा की हालत खास करके दलित भाइयों का काफी दहनीय है और यहां तक दलित समाज के भाइयों की अपनी एक गांव में धर्मशाला तक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता होगी कि गांव में जल्द से जल्द दलित समाज के लिए धर्मशाला का निर्माण हो और यहां के लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके। इस दौरान मुख्य तौर पर स्वर्ण सिंह,जतिंदर सिंह छिंदा,लाभ सिंह, जसविंदर सिंह,जसपाल सिंह , भाग सिंह के अलावा खासी संख्या में अन्य गांववासी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button