
कोतवाली थाने के अधीन पड़ते क्षेत्र में बड़े ही धड़ल्ले से चल रहा है धड़ा सट्टा

- पटियाला 16अप्रैल( बलविंदर पाल) पटियाला शहर को फ्री शहर बनाने के लिए पटियाला के एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने पटियाला के गांव व साथ लगते क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से अपील की थी कि वे किसी भी नशा तस्कर की जमानत या गवाही ना देता जो नशे को खत्म नशे को जड़ से खत्म किया जा सके और पटियाला को क्राइम फ्री क्षेत्र बनाया जा सके पर इसके बावजूद सीएम सिटी पटियाला में बड़े ही धड़ल्ले और सरेआम सट्टा चल रहा है इतना ही नहीं सट्टे की पर्चियां बी अंधाधुंध लिखी जा रही है सूत्रों की माने तो पटियाला में एक दिन में करीब एक करोड रुपए से ऊपर का सट्टा प्रतिदिन लग रहा है बहुत ही बड़ा सवाल कि सीएम सिटी में पाबंदी के बावजूद भी सट्टा किसकी है पर चल रहा है हालांकि पटियाला पुलिस कार्रवाई करते हुए इक्का-दुक्का व्यक्तियों पर चलते फिरते सट्टे का मामला दर्ज करती है पर इसके बावजूद भी कोतवाली एरिया में पढ़ते क्षेत्रों में बड़े ही सुचारू ढंग से सट्टे की पर्चियां लिखी जा रही हैं खत्म ही नहीं हुई एक तरफ तो सरकारों के द्वारा पटियाला को क्राइम फ्री सिटी बनाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का जोर लगा हुआ है बावजूद इसके सट्टा कुछ सत्ताधारी के नाम पर सरेआम चल रहा है क्या कहते हैं कोतवाली इंचार्ज इंद्रपाल सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में पता नहीं था संबंधित जगहों पर रेड कर सट्टे को बंद करवा दिया जाएगा और बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button