
समाज सेविका मीना कौंडल के पार्षद बनने पर मोहल्ला वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कौंडल दम्पति को किया सम्मानित
मोहाली 15 अप्रैल (विजय)। वार्ड नंबर:45 फेस-1 के कांग्रेस पार्टी की ओर से चुनाव लडऩे वाली समाज सेविका श्रीमति मीना कौंडल के अधिकारिक तौर पर पार्षद बनाए जाने और शपथ लेने के बाद इलाके के मोहल्ला वैलफेयर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने कौंडल दम्पति को सम्मानित किया। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अलावा वार्ड वासी भी उपस्थित थे और उन्होंने मीना कौंडल के पार्षद बनने पर खुशी व्यक्त की।
इस दौरान एसोसिएशन से सम्मान प्राप्त करने के बाद फेस-1 पार्षद श्रीमति मीना कौंडल और कारोबारी उनके पति अशोक कौंडल ने कहा कि वह अपने वार्डवासियों के सदा आभारी हैं और रहेगें, जिन्होंने उनको चुनाव में जीता का हाऊस में भेजा है। उन्होंने कहा कि अब सरकारी तौर पर मोहाली नगर निगम के अधीन आने वाले 5० वार्डो के सभी पार्षदों ने शपथ ले ली है और अमरजीत सिंह जीती सिद्वू को नगर निगम मोहाली का मेयर बनाया जा चुका है। इसलिए अब मोहाली शहर के संपूर्ण विकास और फंडों आदि जारी होने में कोई कमी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब मोहाली शहर के विकास के लिए एक ओर जहां सेहत मंत्री और स्थानीय विधायक बलबीर सिंह सिद्वू के छोटे भाई अमरजीत सिंह सिद्वू मेयर बन चुके हैं, वहीं बलबीर सिंह सिद्वू भी मोहाली हल्के का संपूर्ण और सर्वपक्षीय विकास करवाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने वार्डवासियों से जो भी वायदे किए हैं उनको एक-एक करके पूरा किया जाएगा और वार्ड की कायाकल्प की जाएगी। इस दौरान सुरिंदर सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button