पटियाला 17 अप्रैल (बलविंदर पाल)
हालांकि पंजाब सरकार के द्वारा ऑनलाइन लॉटरी व धड़ा सट्टे पर पूर्ण तौर पर पाबंदी लगा रखी है कुछ सता धारियों की शह काम यह काम थाना कोतवाली के एरिया में बड़े ही धड़ल्ले से चल रहा था खबर प्रकाशित होने पर बड़े अधिकारी व कोतवाली के थाने के अधिकारी हरकत में आते हुए दडे सट्टे की दो दुकानें बंद करवा दे इतना ही नहीं थाना कोतवाली पुलिस ने ग्रंबलिंग एक्ट के तहत अमन पुत्र शाम लाल वासी सुइगरा मोहल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया साथ ही कोतवाली पुलिस के हवलदार जसवीर सिंह ने बताया कि वे दाल दलिया चौक में मौजूद थे उन्हें इतना मेरी मार्केट पटियाला के पास है अमन घूम फिर के सट्टा लगा रहा है अमन पर रेड कर उसके पास से दड़े सट्टे के 1810 रुपए भी बरामद कर लिए अगर पुलिस अधिकारियों की माने तो यह दड़ा सट्टा पिछले 1 दिन से ही चल रहा था पर दुकान पर पर प्रकाशित चार्ट से यह प्रतीत होता था कि यह सट्टा पिछले 2 महीने से चल रहा था और पुलिस अधिकारियों यह कहना था कि सिटी न्यूज़9 इस खबर को प्रकाशित क्यों कर रहा है बाकी पत्रकार क्यों नहीं पुलिस अधिकारियों को खबर के माध्यम से यह बताना चाहते हैं कि सिटी न्यूज़ 9 के पत्रकार पिछले 20वर्षों से मीडिया लाइन से जुड़े हुए हैं सटीक जानकारियां और अच्छी छवि के साथ ही पत्रकारी की है और गलत को प्रकाशित करके प्रशासन तक लाने के लिए उनका फर्ज बनता है
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे