
कोरोना का इलाज करने वाले अपस्तालों के वार्डो में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे
मोहाली 18 अप्रैल (विजय)। जिस तरह एकदम से कोरोना के मरीजों में बढ़ोत्तरी हो रही है और मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इस बात को लेकर यंगेस्टर वैलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नितेश विज, चेयरमैन मास्टर हरबंस सिंह तथा अन्य पदाधिकारियों ने देश के पीएम नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि किसी भी अस्पताल में जहां कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है, वहां पर भर्ती से लेकर ,छुटटी किए जाने और अन्य इलाज प्रणाली को सार्वजनिक किया जाना चाहिए, ताकि कोरोना से मरने वालों के परिजनों को हकीकत का पता चल सके।
उन्होंने कहा कि उनकी सदस्यों की ओर से अभी तक कोई भी कोरोना का ऐसा मरीज नहीं देखा गया जिसका सांस फूल रही हो, सडक़ पर रगड़-रगड़ कर मर रहा हो, फिर कोरोना से जबरदस्त तरीके से पीडि़त हो और उसका दम निकलना हो। लेकिन वर्तमान में स्थिति यह बन गई है अच्छा खासा व्यक्ति अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज के लिए भर्ती होता है और बाद में ठीक तो क्या होना होता है मौत होकर ही उसकी बॉडी निकलती है। इसलिए ऐसा बेहतर होगा कि कोरोना मरीजों के इलाज करने वाले वार्डो में पॉपर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और उसकी फुटेज लाइव बाहर अस्पताल में उसके परिजन व अन्य कोई देख सके, आखिर उनके मरीज का इलाज अस्पताल में कैसे हो रहा है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा गया है हीरो-हीरोइन , और बड़े-बड़े लोग नेता आदि को कोरोना होत ा है तो वह ठीक हो कर बाहर आ जाते हैं, किन्तु जब एक गरीब व्यक्ति जो न तो कोई चुनावी रैली करता है और न ज्यदातर भीड़ का हिस्सा बनता है, लेकिन जब वह कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है उसके ठीक होने के बहुत कम चांस दिखाई दे रहे हैं, जिससे कोरोना को लेकर आम लोगों में डर का माहौल पैदा हो रहा है। सोसाइटी पदाधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने से और सब कुछ लाइब होने के बाद न तो अस्पताल के डाक्टर, प्रबंधन पर बिना कोई गल्ती के सवाल उठेगें और न ऐसे किसी बेकसूर देश निवासी की मौत होगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button