
शहर को और साफ-सुथरा बनाने के लिए नयी ट्री-परूनिंग मशीन को हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
मोहाली,19 अप्रैल (विजय)। नगर निगम मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के नेतृत्व वाली नयी टीम की तरफ से अपने कार्यकाल की शुरुआत मौके ही शहर को और सुंदर बनाने तथा विकास पक्ष से अगुआ शहर बनाने के लिए तेजी के साथ शुरू विकास करवाए जाने लगे हैं। इसी श्रंखला में सोमवार को शुरू किए गए कार्यो के फलस्वरूप वृक्षों की छंगायी के लिए एक और नयी ट्री -परूनिंग मशीन और ट्रैक्टर की खरीद की गई है। इस नयी मशीन और ट्रैक्टर को सोमवार को कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की ओर से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस मौके बात करते कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि यह नयी मशीन 35.70 लाख रुपए की लागत के साथ खरीदी गई है और 6.40 लाख रुपए की लागत के साथ नया ट्रैक्टर खरीदा गया है। उन्होंने नगर निगम की नयी टीम को कहा कि वह पूरी दृढ़ता के साथ शहर के विकास के लिए काम करें और शहर के विकास के लिए फंडों की कमी नहीं आने दी जायेगी।
इस मौके मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि उन्होंने अपने प्रभार संभालने के बाद ही शहर में चल रहे विकास कामों का जायजा लेना शुरू कर दिया है और अधूरे पड़े कामों के साथ-साथ अधिकारियों के साथ मीटिंग करके लोगों की समस्याओं बारे भी पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बहुत थोड़े समय में ही शहर की शक्ल बदल दी जायेगी। इस मौके सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, कमिशनर नगर निगम कमल गर्ग, एस.ई. संजय कँवर, ऐक्सियन हरप्रीत सिंह भी हाजिर थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button