
31वें स्थापना दिवस पर ट्राइडेंट ने देश भर में खोलें छह नए एक्सक्लुसिव ब्रांड शोरूम
मोहाली 19 अप्रैल (विजय)। रिटेल में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाते हुए होम टेक्सटाइल में एक बिलियन यूएस डॉलर की अग्रणी वैश्विक कंपनी और देश की बड़ी औद्योगिक इकाई ट्राइडेंट समूह की प्रमुख कंपनी ट्राइडेंट लिमिटेड ने अपने 31वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश में छह नए एक्सक्लूसिव ब्रांड शोरूम खोलने का ऐलान किया है। यह एक्सक्लूसिव ब्रांड शोरूम ट्राइडेंट होम डेकोर डिजाइन के तहत बेड व बाथ लिनन कलेक्शन के लिए खोले गए हैं। इसके साथ ही देश में भी कंपनी के एक्सक्लुसिव ब्रांड शोरूम की संख्या बढकर 18 हो गई है। नए शोरूम चंडीगढ़, मोहाली, जयपुर ( दो), करनाल व कोलकाता में खोले गए हैं।
इस मौके पर ट्राइडेंट ग्रुप के चेयरमैन राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज का यह दिन ट्राइडेंट परिवार के लिए बहुत ही अहम हैं। पूरे देश में छह नए शोरूमों को खोलकर आज हम अपनी कंपनी का 31वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। देश के घर घर में अपनी पहचान बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा। मेकिंग इन इंडिया के लक्ष्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए हमें बहुत ही खुशी महसूस हो रही है। इस साल के अंत तक हम पूरे देश में 50 से ज्यादा एक्सक्लूसिव शोरूम को खोलकर देश की सेवा करने का लक्ष्य रखते हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष की शुरुआत से ही ट्राइडेंट पूरे भारत में तेजी से अपने विशेष शोरूम खोल रहा है। इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर ट्राइडेंट ने छह शोरूम खोले थे जिन्हें ग्राहकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ट्राइडेंट अपने सभी होम टेक्सटाइल प्रोडक्ट्स पर अपने सभी शोरूमों में 18 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक सभी उत्पादों पर 20 प्रतिशत की भारी छूट दे रही है। भारत में होम टेक्सटाइल स्पेस में सबसे बड़े खिलाडय़िों में से एक ट्राइडेंट लिमिटेड का मुख्यालय लुधियाना (पंजाब) में स्थित है और मुख्य रूप से कंपनी टेक्सटाइल (यार्न, बाथ और बेड लिनेन) व पेपर (व्हीट स्ट्रॉ-आधारित) के निर्माण में सक्रिय है। कंपनी की विभिन्न उत्पादन इकाइयां पंजाब व मध्यप्रदेश में स्थित हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button