मेओ अस्पताल के डाक्टर त्यागी द्वारा लैब टैक्नीशियन को थप्पड़ मारना पड़ा महंगा
मोहाली 2० अप्रैल (विजय)। किसी को थप्पड़ मारने तो किसी को गले से पकड़ कर मारपीट करने के मामले में सुर्खियों में रहने वाले डाक्टर दीपक त्यागी की इस बार मुश्किलें बढऩे वाली हैं। इतना ही नहीं इस बार बकायदेतौर पर एक लैब टैक्नीशिन को थप्पड़ मारने और मां-बहिन की गाली-गलौच करने के मामले में फेस-8 थाना पुलिस ने आरोपी डा. दीपक त्यागी के खिलाफ आइपीसी की धारा 323 और 294 के तहत मामला दर्ज कर अन्य रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद डा. त्यागी की मुश्किलें बढऩा लगभग तय माना जा रहा है।
गौरतलब है कि मोहाली के सैक्टर-69 स्थित मेओ अस्पताल में न्यूरोसर्जन के पद पर तैनात डा. दीपक त्यागी पर एक नहीं बल्कि कई ऐसे मामले व शिकायतें हैं जिनमें उन्होंने कभी अपने साथी डाक्टर व स्टाफ के साथ मारपीट की और गला तक पकड़ कर दीवार से लड़ा देने और मेल आदि के माध्यम से धमकी देने तक का मामला सामने आ चुका है और कुछ मामलों में तो डा. दीपक त्यागी ने बकादेतौर पर अपनी गल्ती और अपना आपा खोने के मामले में लिखित में शिकायत भी मांग चुके हैं। लेकिन गत माह 20 मार्च के आस-पास अस्पताल के अंदर एक लैब टैक्नीनिशयन सुरिंदर कुमार (24) पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी गांव मटौर को किसी एक मामले में डा. दीपक त्यागी द्वारा इतनी बुरी तरह उसके साथ मारपीट की गई और सभी स्टाफ के सामने थप्पड़ मारे गए कि पीडि़त युवक के कान का पर्दा फट चुका है और अब उसको सुनाई देने में दिक्ततों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि इस मामले को लेकर पीडि़त युवक को फेस-8 पुलिस स्टेशन को शिकायत दी थी जिसके बाद डा. दीपक त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बता दे कि जिस समय डा. दीपक त्यागी ने युवक को बुरी तरह थप्पड़ मारा था उसकी एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी जिसमें काफी बुरी तरह और अपना आपा खोते हुए डा. त्यागी ने युवक पर एक बार नहीं कई बार थप्पड़ मारे और गाली-गलौच करते नजर आ रहे हैं।
बाक्स
अस्पताल के सीएफओ ने भी डा. त्यागी पर लगाया मारपीट करने का आरोप, दी शिकायत
मोहाली। भरोसे योग्य सूत्रों की मानें तो मेओ अस्पताल के सीएफओ और कंपनी सैक्रेटरी मुकेश शर्मा ने 22 फरवरी 2021 को दी अपनी शिकायत में डा. त्यागी पर आरोप लगाया है कि डा. त्यागी ने इससे पहले भी उनके साथ मारपीट कर चुका है और माफी मांग कर समझौता कर चुका है, लेकिन पुलिस की ओर से दूबारा शिकायत देने पर आरोपी डा. त्यागी के खिलाफ संबंधित पुलिस ने सीआरसीपी की धारा 107/151 के तहत गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जिनको बाद में एसडीएम की कोर्ट में पेश किया जा चुका है।
बाक्स
एक माह में न मिला इंसाफ तो अदालत का दरवाजा खटखटाने होगें मजबूर: एडवोकेट अमरांस भंडारी
मोहाली। पीडि़त लैब टैक्नीशियन सुरिंदर कुमार को इंसाफ दिलाने के लिए अब मैदान में पंजाब एैंड हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट अमरांस भंडारी भी आ चुके हैं और उनका कहना है कि युवक को इतनी बुरी तरह से थप्पड़ मारा गया है कि उसके कान का पर्दा फट चुका है और इस मामले को लेकर उनकी ओर से एसएसपी मोहाली को शिकायत दी गई है। लेकिन यदि पीडि़त को इंसाफ न मिला और ऐसे डाक्टर को अस्पताल से न हटाया गया तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को भी मजबूर हो जाएंगें। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि डा. त्यागी पर इससे पहले अन्य ऐसे मामलों में लिखित में शिकायत दी गई, लेकिन यदि समय रहते पुलिस ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की होती तो शायद आज सुरिंदर कुमार का कान का पर्दा न फटता।
बाक्स
क्या कहना है डा. दीपक त्यागी का?
मोहाली। अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए फोन पर संपर्क करने पर डा. त्यागी ने कहा कि यह सब कुछ अस्पताल के कुछ लोग जो अस्पताल हड़पना चाहते हैं, उनकी साजिश है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में कुल आठ पार्टनर है और तीन ग्रुपों में बंटे हुए। लेकिन जब उनसे पूछा गया कि आप से सुरिंदर को बुरी तरह से थप्पड़ मारा तो, के मामले में डा. त्यागी ने कहा कि आपके पास इनफारमेशन गलत है।
बाक्स
क्या कहना है जांच अधिकारी एसआई राकेश कुमार का?
मोहाली। डा. दीपक त्यागी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कार्रवाई के बारें में जानकारी देते हुए फेस-8 पुलिस स्टेशन के एसआइ राकेश कुमार का कहना है कि डा. दीपक त्यागी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अभी एक रिपोर्ट अस्पताल से आनी है जिसका इंतजार किया जा रहा है, जिसमें यक क्लीयर हो जाएगा कि पीडि़त के कान का पर्दा फटा है या नहीं। यदि कान का पर्दा फटा होगा तो धाराओं में इजाफा करके बनती कार्रवाई जरूर की जाएगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button