♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फायर सेफ्टी सपताह…

मोहाली, 20 अप्रैल ( विजय  )। फायर सेफ्टी सप्ताह के मंगलवार को अन्तिम दिन नगर निगम मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की तरफ से फेस- 1 स्थित फायर ब्रिगेड दफ़्तर पहुँच कर आग बुझाऊ यंत्र का जायजा लिया गया। इस मौके निगम कमिशनर कमल गर्ग, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी भी उन के साथ थे।
फायर ब्रिगेड के स्टाफ की तरफ से मोक ड्रिल भी की गई, जिस में स्टाफ की तरफ से यंत्रों का इस्तेमाल करके आग बुझाने वाले यंत्रों समान का प्रदर्शन भी किया। फायर अफ़सर ने ब्रिगेड दफ़्तर में मौजूद हर प्रकार की मशीनरी और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों के बारें में जानकारी दी।
सहायक मंडल फायर अफ़सर मोहन लाल वर्मा ने मेयर जीती सिद्धू को जानकारी देते बताया कि पूरे पंजाब में मोहाली का अकेला फायर ब्रिगेड है जहाँ कि वरांटो सकाई लिफ््ट मौजूद है। इस मशीन के साथ 54 मीटर की ऊँचाई तक इमारत की आग बुझाई जा सकती है और इमारत में से लोगों को बाहर भी निकाला जा सकता है। एक रैसकियू फायर टैंडर है जो सिर्फ बचाव कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। एक नोमैटिक जैक भी फायर ब्रिगेड मोहाली के पास मौजूद है जिस को किसी इमारत का गिरा हुआ लैंटर आदि उठाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो कि 10 टन तक वज़ान उठा सकता है। ढह ढेरी हुई इमारत के नीचे दब चुके लोगों को निकालने के लिए भी उचित औजार हैं जिन में लोहें की ग्रिलें  आदि काटने के लिए कटिंग टूल और बीम आदि तोडऩे के लिए भी औजार मौजूद हैं। तंग स्थानों पर पहुँच करने के लिए मिसड फायर मोटरसाईकल इस्तेमाल किए जाते हैं। सब से महत्वपूर्ण मशीनरी यह कि किसी चलते जा रहे वहीकल को लगी आग बुझाने के लिए मोहाली फायर ब्रिगेड के पास अलटरा हाई प्रेशर जीप है जो कि हर साजों समान से लैस रहती है। उन्होंने कहा कि ब्रिगेड का दफ़्तर साजों समान के साथ पूरी तरह लैस है परंतु यहाँ स्टाफ की कमी है जिस को पूरा किया जाना चाहिए।
मेयर जीती सिद्धू ने ब्रिगेड के स्टाफ के काम और साजों समान बारे पूरी जानकारी हासिल करने के बाद तसल्ली प्रकटाते कहा कि इस दफ़्तर में आग बुझाने के हर प्रकार के यंत्र मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि फायर ब्रिगेड दफ़्तर में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए जाएंगे। इस मौके काऊंसलर कंवलजीत सिंह बन्नी, राजा कंवरजोत सिंह मोहाली, विक्टर सबरवाल आदि भी मौजूद थे।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129