पंजाब के प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए राज्य सरकार उठाए कदम: आरती राणा

मोहाली 28 अप्रैल (विजय ) कोरोना महामारी का प्रकोप पूरे देश में बुरी तरह से फैलता जा रहा है। ऐसे में एक ओर जहां यह ज्रूरी हो गया है कि लोगों के आपसी सपंर्क और समाजिक भीड़ होने से रोका जाए। वहीं यह भी ज्रूरी है कि पंजाब के प्रवासी मजदूर जो पंजाब में गेंहूं आदि की फसल काटने तथा अन्य कार्यो से अन्य राज्यों से पंजाब में आए हैं उनको ऐसी हालात में मजबूर हो कर पंजाब से न जाने दिया जाए। क्योंकि यदि ऐसा नहीं होता और पलायन कर रहे मजदूरों को न रोका गया तो एक बार फिर यहां के इंडस्ट्री और डद्योपतियों से लेकर किसानों को मजदूरों की कमी महसूस होगी और अर्थ व्यवास्था काफी खराब हो जाएगी। उपरोक्त जानकारी समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष और आप पार्टी जिला मोहाली की सीनियर वालंटियर श्रीमति आरती राणा ने बातचीत के दौरान कहा।
उन्होंने कहा कि उन्होंने देखा और महससू किया है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देख कर प्रवासी मजदूर काफी परेशान हो चुके हैं और लॉकडाऊन व कफ्र्यू लगाए जाने के डर को लेकर अपने राज्यों को पलायन कर रहे हैं, जिनको रोकना अति जरूरी होगा। आरती राणा ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील करते हुए कहा कि इसका सीधा से फायदा यह होगा कि एक ओर तो मजूदर जाने से रूक जाएंगें और दूसरी ओर कोरोना के फैलने का खतरा भी कम होगा। क्योंकि कुछ दिन बाद यहीं मजदूर काम के लिए पंजाब आदि राज्यों में दूबारा से यूपी-बिहार से काफी संख्या में आ जाते हैं और अपने काम-काज पर लग जाते हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button