नौकरी लगवाने का झाँसा दे कर पैसें की ठगी मारने वालों खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज :एसएसपी
मोहाली 21 अप्रैल (विजय)। मोहाली के एसएसपी ने एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों दौरान भोले भाले नौजवानों को नौकरी लगवाने का झाँसा दे कर पैसो की ठगी मारने के कई मामले सामने आए हैं। जिन पर मोहाली पुलिस की तरफ से तुरंत कार्यवाही की गई है। इस सम्बन्धित मोहाली जिले के अंदर थाना फेस -1, थाना मटौर, थाना सिटी खरड़, थाना हंडेसरा और थाना ढकोली में अलग – अलग -आरोपियों के खिलाफ 5 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। नौकरी का झाँसा दे कर ठगी मारने सम्बन्धित 33 शिकायतें भी मिलीं हैं।
इस के इलावा नौकरी का झाँसा दे कर आनलाइन ठगी मारने सम्बन्धित भी एंटी साईबर क्राइम सैल्ल जिला मोहाली में 33 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों पर भी पड़ताल मुकम्मल करके जिन भी व्यक्तियों का आरोप पाया जायेगा, उनके खिलाफ भी मामले दर्ज करके सख़्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
एसएसपी मोहाली सतिंदर सिंह ने पब्लिक से अपील की है कि वह ऐसे ठग किस्म के व्यक्तियों के चंगुल में न फंसें। पैसों के साथ कोई भी सरकारी या प्राईवेट नौकरी नहीं मिलती, बल्कि यह नौकरियाँ केवल शैक्षिक योग्यता और मेरिट के आधार पर ही मिलती हैं। इस कारण नौजवानों को ऐसे नौसरबाजों से सचेत रहने की ज़रूरत है। अगर किसी व्यक्ति को नौकरी लगवाने के लिए किसी व्यक्ति की ओर से पैसों की माँग की जाती है या यह दावा किया जाता है कि वह पैसों के बदले नौकरी दिला सकता है तो तुरंत उस सम्बन्धित एसएसपी के दफ़्तर, कंट्रोल रूम मोहाली या नज़दीक के पुलिस स्टेशन में सूचना दी जाये, जिससे बुरे अनसरों के खिलाफ समय रहते सिर कानूनी कार्यवाही की जा सके। इस के अलावा कई ठगों की तरफ से टैलिफोन काल के द्वारा या इन्टरनेट पर विज्ञापनबाजी के द्वारा नौकरी लगवाने का लालच दे कर आनलाइन पैसे भेजने की माँग की जाती है, ऐसे ठगों से भी लोगों को सचेत रहने की ज़रूरत है। एसएसपी ने आगे बताया कि इन्टरनेट माध्यम के जहाँ बहुत सी लाभ हैं, वहाँ इन बुरे अनसरोंं की तरफ से ठगी मारने के लिए भी इन्टरनेट का प्रयोग की जा रही है। इन्टरनेट के किसी भी प्लेटफार्म पर कोई इशतेहार या दावा पड़ कर उस पर विश्वास न किया जाये, बल्कि देखने परखने के बाद ही ऐसे किसी व्यक्ति या संस्था पर विश्वास किया जाये।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button