अमरजीत सिंह जीती जी को मोहाली मेयर बनने पर दी शुभकामनाएं: पंच विजय पाठक / डॉ मनदीप

मोहाली 24 अप्रैल (विजय)। बलौंगी पंच विजय पाठक एवम कांग्रेसी नेता डॉ मनदीप जांगड़ ने अरमजीत सिंह जीती जी को मिल कर मोहली मेयर बनने पर शुभकामनाएं दी । इस मौके पर पंच विजय पाठक एवम मनदीप ने अमरजीत सिंह जीती का धन्यवाद करते हुए कहा कि अभी थोड़े समय पहले ही अमरजीत सिंह जीती मोहाली शहर के मेयर बने है और काफी समय से लंबहित कार्यो को कुछ ही समय में पूरा कर रहे है। उन्होंने कहा कि एकता कॉलोनी की सडक़ें बनने के लिए काफी समय से प्रयास किये जा रहे थे परन्तु वह अभी तक नहीं बनी थी और कुछ समय पहले ही जीती को समस्या से अवगत कराया गया था, जिसके बाद सडक़ बनवा दी गई है। जिसके लिए वह जीती का धन्यवाद करते हंैं। इस मौके पर मोहाली मेयर अमरजीत सिंह जीती ने यह भरोसा दिलाया है कि बलौंगी गांव का जो भी काम हो उसे वह पूरा जरूर करवाएंगे। इस मौके पर उदय, संदीप, खैराती भी मौजूद रहे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button