आप नेता ने मेयर जीती सिद्धू की कंपनी लैड्ड चेस्टर पर गाँव माणकपुर कल्लर के शमशानघाट पर कब्जा करने का आरोप लगाया, आरोपियों के खिलाफ अदालत में पीडि़तों ने दायर किया केस

मोहाली, 24 अप्रैल (विजय)। मोहाली जिले के अधीने आने वाले गांव माणकपुर कल्लर के शमशानघाट की जमीन पर नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की कंपनी लैड्ड चेस्टर द्वारा हड़पने का आरोप लगाते हुए शनिवार को आम आदमी पार्टी के यूथ विंग मोहाली के जिला प्रधान गुरतेज सिंह पन्नू ने कहा है कि नगर निगम के मेयर लैड्ड माफिया की तरह काम कर रहे हैं और बात अब गाँवों के शमशानघाटों पर कब्जे करने तक पहुँच गई है। दूसरी ओर नगर निगम के मेयर और लैड्ड चेस्टर कंपनी के पार्टनर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताते कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है और आम आदमी पार्टी के नेता फोकी शोहरत हासिल करने के लिए उन पर आरोप लगा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिला प्रधान गुरतेज सिंह पन्नू ने आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान गाँव माणकपुर कल्लर के निवासियों के साथ बताया कि गाँव माणकपुर कल्लर में एससी/ बीसी भाईचारे के शमशानघाट की जमीन मेयर की कंपनी लैड्ड चेस्टर के प्रोजैक्ट के साथ लगती है और वह गाँव की शामलात जमीन पर बने इस शानघाट की जमीन को हड़पना दबना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी के प्रबंधकों आदि की तरफ से कुछ दिन पहले गाँव के शमशान घाट की चारदीवारी को तोड़ कर इस जगह को सपाट करना शुरू कर दिया गया जिसका गाँव वासियों की तरफ से विरोध किया गया और यह शमशानघाट दूबारा बनाने की कोशिश की, परंतु कंपनी के लोगों ने शमशानघाट का रास्ता ही बंद कर दिया है जिसके खिलाफ अब पीडि़तों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है और इंसाफ की गुहार की अपील की है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गाँव वासियों के साथ खड़ी है और उन्होंने इस मसले पर गाँव के सरपंच के साथ भी बात की है परंतु कोई हल नहीं निकला। उन्होंने कहा कि गाँव वासियों के साथ धक्का नहीं होने दिया जायेगा और पार्टी की तरफ से गाँव वासियों को साथ ले कर संघर्ष किया जायेगा। इस मौके उनके साथ आप नेता जोगिन्द्र सिंह लायक, एडवोकेट अनिल सागर और खासी संख्या में गाँव के निवासी हाजिर थे जिसमें महिलाएं और नौजवान और बुजुर्ग पुरूष भी शामिल थे।
इस दौरान गाँव के सरपंच करम सिंह ने आप यूथ लीडर गुरतेज सिंह पन्नू की तरफ से लगाए आरोपों पर पलटवार करते कहा है कि आप नेता पन्नू की तरफ से गाँव के लोगों को भडक़ा कर गाँव का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि न तो शमशान घाट पर कोई कब्जा हुआ है और न ही यह जमीन लैंडचेस्टर को दी गई है। उन्होंने कहा शमशानघाट का रास्ता बंद करने का आरोप भी झूठा है क्योंकि शमशानघाट को पक्का रास्ता लगता है और कोई भी व्यक्ति गाँव में आ कर असली हालात देख सकता है।
इस सम्बन्धित बात करने पर नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और झूठ का पुलंदा बताते कहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता की तरफ से लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में आप वालों की कोई बात नहीं पूछता इस लिए प्रचार में रहने के लिए वह बेबुनियाद इल्जामबाजी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में गाँव में मौका देखा जा सकता है और उन की कंपनी की तरफ से कोई कब्जा नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वह किसी भी किस्म की जांच के लिए तैयार हैं और उन की कंपनी की तरफ से कुछ भी गलत नहीं किया गया है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button