हद हो गई.. लॉकडाऊन वाले दिन लेबर चौकों पर ऐसा रहा माहौल
मोहाली 25 अप्रैल ( विजय) ) मोहाली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों को कम करने और नियंत्रण करने के लिए जिला मोहाली प्रशासन की ओर से रविवार को पूर्णतौर पर लॉकडाऊन लगाया गया था ताकि लोग बिना किसी खास वजह के अपने घरों से बाहर न निकले।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन की ओर से लगाए गए इस लॉकडाऊन का रविवार को कितना असर दिखाई दिया। जिस किसी ने खास करके मोहाली के फेस-2 और वाईपीएस चौक के पास रोजाना खड़ी होने वाली लेबर को देखा होगा , उसके तो होश उड़ गए होगें कि आखिर जब लॉकडाऊन वाले दिन की ऐसी तस्वीर है तो बाकी दिनों में इन जगहों के हालात कैसे होते होगें। बता दें कि एक ओर जहां रविवार को मोहाली में लगभग सभी जगहों पर चाहे गांवों के बाजार हो या फिर शहर की सभी जगहों की मार्केटों की दूकानें हो लगभग पूरी तरह से बंद पाई गई। इतना ही नहीं कई जगहों पर पुलिस की ओर से स्पेशल नाकाबंदी करके वाहनों की जांच करते और बिना मास्क न पहनने वालों की जंाच भी की गई। लेकिन रविवार को जो तस्वीर गांव मदनपुर के पास सैंकड़ों की तदाद में खड़ी ,इधर-उधर घूमती मजदूरों की नजर आई उसे देख कर यहीं कहा जा सकता है कि ऐसा लॉकडाऊन का क्या फायदा। आलम तो यह था कि इन मजदूरों में न तो ज्यादातर मजदूरों ने मास्क पहनी हुई थी और न ही सामाजिक दूरी को बना कर बैठे हुए थे। हालांकि यहां से गुजरने वाले कई लोगों ने सरेआम उड़ रही कोरोना नियमों की गाइडलाइन का पालन न किए जाने पर सख्त रोष प्रगट किया और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी कोसा कि आखिर ऐसे कैसे कम होगा कोरोना का प्रकोप।
फोटो नंबर:2 और 3
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button