
सत्ता के संरक्षण में चल रहा सीएम सिटी में सट्टा
पटियाला 27अगस्त (बलविंदर पाल) सिटी न्यूज़ चैनल की ओर से पहले भी पुलिस प्रशासन को खबरों के जरिए जगाया गया था पर उसके बावजूद भी थाना लाहौरी गेट, थाना त्रिपड़ी व थानाअनाज मंडी क्षेत्र में बड़े ही धड़ल्ले और बेखौफ तरीके से सट्टा चल रहा है इतना ही नहीं पुलिस द्वारा मामले भी दर्ज किए गए थे पर उसके बावजूद भी उसी जगह पर बड़े ही धड़ल्ले से सट्टे का कारोबार चरम सीमा पर चल रहा है जब ग्राउंड जीरो से सिटी न्यूज़ चैनल की ओर से सट्टे के करइंदौ से बात की गई तो तो उन्होंने कहा कि चौकी इंचार्ज को हर महीने 10 से ₹15 हजार महीने का चाय पानी जाता है दूसरी बात यह जब सिटी चैनल की ओर से खबर प्रकाशित की जाती है या सट्टे का पक्ष लेने के लिए थाना लाहौरी गेट, थाना त्रिपड़ी व थाना अनाज मंडी के इंचार्ज से बात की जाती है तो फोन को रखते ही दुकानों के शटर में हलचल पैदा कर होनी शुरू हो जाती है अभी से चाय पानी का फायदा बताया जाए या कुछ और
डिब्बी
क्या कहते हैं लाहौरी गेट चौकी के इंचार्ज -पत्रकार सर आपके एरिया में सट्टे का काम बड़े ही जोरों शोरों पर चल रहा है इसके बारे में आप क्या कहेंगे लाहौरी गेट चौकी इंचार्ज सर ऐसा कुछ नहीं है पहले भी मैंने चेक करवा कर व्यक्तियों के खिलाफ मामले दर्ज किए थे
क्या कहते हैं त्रिपड़ी चौकी के इंचार्ज हरी बोपाराए
रिपोर्टर-सर दीवाना चौक में मामले के बाद उसी दुकान में फिर सट्टे का काम दोबारा जोरों शोरों से चल रहा है इसके बारे में आपका क्या कहना है
इंचार्ज-वैसे तो मेरे एरिया में कोई सट्टा नहीं चल रहा फिर भी अगर आपके अनुसार चल रहा है तो मैं चेक करवा लेता हूं
क्या कहते हैं त्रिपड़ी अनाज मंडी चौकी के इंचार्ज हरजिंदर सिंह ढिल्लो
पत्रकार -सर आपके एरिया में सरेआम शटर अदा खोलकर सट्टे का कारोबार चल रहा है इसमें आपका क्या पक्ष ढिल्लो साहब ने तो यह सुनकर सिर्फ चैकिंग करवाने की बात
- कही गौरतलब है कि बीते एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू के द्वारा सट्टे के करिंदों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ग्रैंबलिंग एक्ट के साथ उन पर 420 भी लगाई जा रही थी जिससे वे वापिस सट्टे का काम ना करें ऐसा ही देखने में आता था कि दोबारा वह दुकान या वह रेहड़ी नहीं खुलती थी ,पर क्राइम को जड़ से खत्म करने वाले माननीय एसएसपी विक्रम जीत दुग्गल के रहते सट्टे का संरक्षण खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button