♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब नजदीक संगतों व राहगीरों की सुविधा के लिए फुट ओवर ब्रिज का कार्य मुकम्मल होने नजदीक

पटियाला, 27 अप्रैल:
श्री गुरु तेग बहादुर साहिब के चरन छोह स्थान एतिहासिक गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब नजदीक 249.5 लाख रुपए की लागत के साथ बनाए जा रहे रैंप और एैसकेलेटर वाले फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य मुकम्मल होने नजदीक है।
पटियाला- सरहिंद रोड़, जोकि आगे राष्ट्रीय शाह रास्ते के साथ माधोपुर जंकशन में मिलती है, में भारी यातायात रहने के कारण गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब के दर्शनों के लिए देश-विदेशों में से आते श्रद्धालुओं व आम लोगों को सडक़ पार करने मौके बहुत बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है और यहां हादसे भी घटते रहते हैं, जिसके कारण मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र ङ्क्षसह ने इस जगह पर संगत व लोगों की सुविधा के लिए इस पुल का निर्माण करवाने का फैसला किया था।
यह प्रकटावा करते पटियाला से सांसद मैंबर श्रीमती परनीत कौर ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पटियाला की दशा बदल दी है। उन्होंने और बताया कि पटियाला के प्राचीन व एतिहासिक श्री काली माता मंदिर नजदीक माल रोड़ पर श्रद्धालुओं और राहगीरों की सुविधा के लिए ऐसे पुल का निर्माण करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि सांसद मैंबर श्रीमति परनीत कौर व लोक निर्माण मंत्री श्री विजय इंद्र सिंगला ने इस पुल का निर्माण शुरू करवाया था लेकिन गत वर्ष लाकडाऊन के कारण इसका कार्य देरी के साथ शुरू हुआ था।

लोक सभा मैंबर ने आगे कहा कि गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब में नतमस्तक होने आते श्रद्धालुओं और राहगीरों को सडक़ के दूसरी ओर गुरुद्वारा साहिब की कार पार्किंग तक समेत सरहिंद, लुधियाना, जालंधर, अमृतसर के लिए जाने वाले बस क्यू शैलटर की ओर जाने समय ट्रैफिक की भारी यातायात के कारण बड़ी मुश्किल पेश आती थी लेकिन अब सडक़ के दोनों ओर एैसकेलेटर व रैंप बनने के साथ इस समस्या का हल हो जाएगा।
श्रीमति परनीत कौर ने कहा कि इस पुल के चालू होने के साथ एतिहासिक स्थान में माथा टेकने पहुंचते श्रद्धालुओं को सडक़ पार करने की इस सुविधा मिलेगी, वहीं टै्रफिक सही ढंग के साथ चलेगा, जिसके साथ हादसे घटने का खदशा भी रहेगा।
इसी दौरान लोक निर्माण विभाग के नैशनल हाईवे मोहाली डिवीजन के कार्यकारी इंजीनियर बिंदरा ङ्क्षसह युवराज ने बताया कि इस पुल की चौड़ाई 3 मीटर और लंबाई 43 मीटर होगी। इसको खूबसूरत रोशनियों के साथ सजा कर इसके ऊपर पोलीकार्बन शीट लगाकर धुप और बरसात से बचाने का भी प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बी.एस. बिल्डरज़ द्वारा इस पुल का निर्माण करवाया जा रहा है और इसका कार्य मुकम्मल होने नदजीक है।
इंजी. युवराज ने बताया कि यहां दोनों ओर एैसकेलेटर लगाने के लिए कंपनी द्वारा आर्डर भेज दिया गया है। इसलिए जनरेटर भी लगाया जाएगा ताकि इस ऊपर लगने वाले आटोमैटिक एैसकेलेटर को बिजली जाने पर भी चलाया जा सके।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129