पटियाला के केंद्रीय जेल से 3 कैदी फरार,
पटियाला 28 अप्रैल (बलविंदर पाल)पटियाला के केंद्रीय जेल से तीन कैदियों के फ़रार हो गए। तीनों कैदी जिस चक्की में बंद थे, वहां फाड़ भी लगा हुआ भी बताया जा रहा है है परन्तु यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वह जेल से बाहर कहाँ से और कैसे निकले। ज़िला पुलिस की मदद के साथ सुबह से ही जेल आधिकारियों की तरफ से जेल के अंदर ही उन की खोज की जा रही है। ख़ास बात यह है कि इन में से शेर सिंह विशेष समझौते के अंतर्गत यूके से तबदील हो कर आया हुआ है, जिस को वहां की अदालत ने नशा तस्करी के एक केस में 22 सालों की कैद की सजा की हुई है। बाकी दो कैदियों में इन्द्रजीत सिंह ध्याना और जसप्रीत सिंह शामिल हैं। जेल आधिकारियों ने इन तीनों कैदियों के अपनी बैरक में न होने की पुशटी की है। आधिकारियों का तर्क है कि 27 अप्रैल की शाम को इन तीनों को भी ओर कैदियों के साथ ही बंद किया था आज परन्तु प्रातःकाल वह अपनी बैरक में नहीं थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button