ईएसआई अस्पताल में प्रबंधों की कमी कारण परेशान हो रहे हैं मरीज
मोहाली, 28 अप्रैल ( विजय ) । स्थानीय फेज़-6 स्थित सिविल अस्पताल की ओपीडी फेज़-7 के औद्योगिक क्षेत्र के ईएसआई अस्पताल में तबदील कर दी गई हैं, लेकिन बिना किसी तैयारी के तबदील किए गए इस अस्पताल में पहुंचने वाले मरीजों व स्टाफ को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस अस्पताल में पीने वाले पानी की किल्लत के साथ-साथ आवश्यक सफाई कर्मचारी न होने के चलते सफाई व्यवस्था की कमी कारण मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस सबंधी उद्योगों और ईएसआई अस्पताल में आपसी तालमेल का कार्य करने वाली कमेटी के सदस्य एडवोकेट जसबीर सिंह ने कहा कि इस अस्पताल में गत काफी समय से पीने वाले पानी किल्लत चली आ रही है, जिस कारण मरीजों सहित वहां बने क्वार्टरों के निवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और अब जब से यहां सिविल अस्पताल की ओपीडी तबदील की गई है, तब से यह परेशानी और भी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में सिर्फ दो सफाई कर्मचारी हैं, जोकि अपनी ड्यूटी अनुसार सुबह व सांय को आते हैं। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में ओपीडी को शिफ्ट करने से अब यहां मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हो गई है और प्रतिदिन मरीज उपचार के पहुंच रहे हैं, जिस कारण यहां सफाई व्यवस्था की कमी महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या बढऩे से यहां सफाई व्यवस्था को भी तेज करने की आवश्यकता है। उन्होंने मांग की कि इस अस्पताल में पानी की किल्लत को दूर करने के साथ ही यहां अन्य कर्मचारियों को भी तैनात किया जाए ताकि सफाई व्यवस्था को कायम रखा जा सके। उपरोक्त मामले पर सम्पर्क करने पर ईएसआई अस्पताल की एसएमओ इंचार्ज डा. मनजीत कौर ने कहा कि इस अस्पताल में पानी की मोटर खराब होने के चलते यहां पानी की किल्लत हो रही है, जिसकी जल्द मुरम्मत करवा कर इस मुश्किल का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यहां सफाई कर्मचारियों के समाधान के लिए भी आवश्यक कारवाई की जाएगी ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button