मोहाली के निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के बेड हुए फुल
मोहाली 29 अप्रैल (विजय)। मोहाली जिले में खास करके शहर के अंदर आते निजी और सरकारी अस्पतालों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर एक ओर जहां अस्पताल प्रबंधन से लेकर इलाज करने वाले डाक्टरों व अन्य स्टाफ का काम का बोझ बढ़ता जा रहा है, वहीं लगातार मरीजों को अस्पताल में भर्ती करवाने को लेकर आने वाले फोन कॉल व इंक्वारी भी अस्पताल प्रबंधन एवम स्टाफ कर्मचारियों के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 2 लाख के पार हो चुका है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब हर दिन 3 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। हालांकि, देशभर के श्मशाम घाटों और कब्रिस्तानों से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक मौतों का आंकड़ा कहीं ज्यादा है। वहीं यदि मोहाली शहर जिले के निजी अस्पतालों की बात की जाए तो लगभग सभी अस्पताल निर्धारित कोविड बेड की संख्या मुताबिक वर्तमान में फुल हो चुके हैं और अब अस्पताल में मरीजों को भर्ती करना व रखना किसी चुनौती भरे काम से कम नहीं। मोहाली के कुछ निजी अस्पतालों ने नाम न छापने की बात कह कर जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में उनके अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन की ओर से जितनी कोविड मरीजों के लिए बेड संख्या निर्धारित की गई थी वह सभी बेड फुल हैं और इसके बावजूद लगातार मरीजों की इंक्वारी आ रही है और अनेकों तरह की सिफारिशें भी करवाई जा रही है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन लगभग हाथ खड़े कर चुके हैं और जिला प्रशासन की गाइडलाइन के नियमों का पालन कर रहे हैं। उनहोंने बताया कि 24 घंटे में एक बार जरूर जिला प्रशासन को नोडल अधिकारियों द्वारा अस्पताल में कोरोना मरीजों से जुड़ी संख्या संबंधित जानकारी अपडेट की जाती है। लेकिन स्थिति कंट्रोल से बाहर होती जा रही है। एक मिसाल के तौर पर यदि मोहाली के एक निजी अस्पताल में 5० बेड एल-3 लेबर और 6० बेड एल-2 लेबल और अन्य मरीजों के लिए 3० के करीब बेड निर्धारित किए गए थे तो वह वर्तमान में फुल हैं और अस्पताल में आने वाले मरीजों की जांच पड़ताल करने और जिस तरह मरीज लगातार बढ़ रहे हैं उससे लगता नहीं कि बेड की जरूरत को पूरा किया जा सकता है।
बता दें कि जिले में कोरोना का कोहाराम थमने का नाम नहीं ले रहा, जिसके चलते कोरोना के पाज़ीटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। जिले में बुधवार तक कोरोना पाज़ीटिव के मरीजों की कुल संख्या 44,825 हो चुकी है, जिनमें से 35,489 मरीज कोरोना महामरी को शिकस्त देने में सफल हुए हैं और 8,757 केस एक्टिव हैं, जबकि 579 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button