हर रोज शाम को फेस-1० और 11 की लाइट प्वाइंट पर खड़ा हो कर करते हैं किसानी आन्दोलन को समर्थन
मोहाली 29 अप्रैल (विजय)। दिल्ली में चल रहे किसानी आन्दोलन को अपना समर्थन देने और तीन कृषि कानूनों को रद्व करवाने के लिए हर रोज शाम को भारी संख्या में किसान समर्थक अपने हाथों में किसानी झंडे लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं और इनका मानना है कि जो मर्जी हो जाए, क्योंकि यह आन्दोलन अब किसान आन्दोलन नहीं बल्कि जन आन्दोलन बन चुका है और एक दिन जीत किसान की ही होगी।
मोहाली के फेस-1०/11 की ट्रैफिक लाइट प्वाइंट पर रोजाना शाम हो खड़े होने वालों में डॉ .वरिंदर सिंह,रविंदर कौर,मोहिंदर कौर,अनिलजीत कौर, सरबजीत कौर,श्रीमति गिल,अमनदीप सिंह,भूपिंदर कौर,बलविंदर कौर और मिस्टर चीमा के अलावा अन्य किसान समर्थकों का कहना है कि किसानी आन्दोलन को समाप्त करने के लिए केन्द्र सरकार जो मर्जी रणनीति अपना लें, किन्तु अब यह आन्दोलन समाप्त होने वाला नहीं हैँ और जीत हासिल करने के बाद ही दम लेगा। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली धरने पर बैठे अपने किसान भाइयों के हौंसला अफजाई और उनके आन्दोलन को सफल बनाने के लिए हर रोज शाम को दो से तीन घंटे लाइट प्वाइंट पर खड़े हो कर राहगीरों को किसान आन्दोलन का समर्थन करने के लिए जागरूक करते हैं और मोदी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हैं। किसान समर्थकों ने कहा कि मोदी सरकार अपने अडियल रवैये पर अडी हुई है और पूंजीपतियों के हाथों की कड़पुतली बन चुकी है। इसलिए देश बचाने के लिए किसान को बचाना अति जरूरी है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button