गायिका असीस कौर का ‘बादशाह गुरू तेग बहादुर जी ’ धार्मिक गीत प्रबंधक समिति गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना की ओर से रिलीज
मोहाली 29 अप्रैल (विजय)। गाँव सोहाना के ऐतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदां सोहाना की प्रबंधक समिति की तरफ से गायिका असीस कौर का धार्मिक गीत ‘बादशाह गुरू तेग बहादुर जी ’ रिलीज किया गया। इस धार्मिक गीत की धुन, लेखन और गाने का कार्य आशीष कौर की तरफ से किया गया है। गीत का संगीत मिशटर डोपस की तरफ से दिया गया है और इस गीत का वीडियो साहिल फिल्म की तरफ से किया गया है। ए बी सी डी वर्ल्ड की तरफ से रिलीज इस गीत की शूटिंग न्यूजीलैंड के शहर आकलैंड में हुई है। इस गीत के प्रोड्यूसर और पे्ररना स्रोत प्रसिद्ध समाज सेवीं सरवजीत सिंह जी हैं। इस गीत के कास्ट्यूम डिजाइन प्रसिद्ध डिजायनर गुनीत कौर की तरफ से किये गए हैं। इस गीत में धन धन श्री गुरु तेग बहादुर जी की तरफ से किये परोपकार और उन की तरफ से दीन और धर्म बचाने खातिर दी अद्वितीय और अतुल शहादत बारे दिखाया गया है। यह गीत यू -ट्यूब लिंक असीस कौर एन जेड पर देखा जा सकता है।
गौरतलब है कि इस से पहले असीस कौर के धार्मिक गीत ‘तरन नी आया ’, ‘सिंह शहीदां का डेरा ’, तोहड्डा सोहणा है दरबार बाबा हनूंमान सिंह जी जत्थेदार ’, ‘गरम तवी ’ प्यार बेशुमार और ‘गावहु सच्ची वाणी ’ को श्रोते ने बहुत प्यार और सत्कार दिया है। अदाकारी के क्षेत्र में भी असीस कौर पंजाबी वीडियो एलबम ‘अरदास और पंजाबी गायक हंस राज हंस के गीत ‘अस्सी पंजाबी हुदैये हां ’ और कॉमेडी एलबम ‘बस्ते दा भार ’ के इलावा कई टीवी सीरियलों में अदाकारी और गायकी के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा चुकी हैं। बता दें कि असीस कौर को समाज की बड़ी और सम्मानयोग्य सामाजिक जत्थेबंदियोँ और पंजाब सरकार की तरफ से उन की सामाजिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। इस मौके पर असीस कौर ने अपने संदेश में कहा कि आज वह जिस स्थान पर है वह उसे धन धन अमर शहीद जत्थेदार बाबा हनूंमान सिंह जी के इस शहादत स्थान की वजह से ही प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी वह इसी तरह ही अपने धार्मिक गीतों के द्वारा संगत और नौजवान पीढ़ी को शान्ति, अमन और ईश्वरीय प्यार का संदेश देती रहेंगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button