पार्षद विनीत मलिक की शिकायत का हुआ असर..
मोहाली 29 अप्रैल (विजय)। मोहाली के सैक्टर-68 वार्ड नंबर-3० के कांग्रेसी पार्षद विनीत मलिक की मेहनत रंग लाई। यहीं कारण है कि लंबे समय से सैक्टर-68 की मुख्य शोरूम मार्केट की बैकसाइड पर जो शोरूम मालिकों ने अतिक्रमण कर रखा था हो हटाए जाने के लिए गमाडा के संबंधित विभाग की ओर से शोरूम मालिकों के खिलाफ लिखित में शो-कॉज का नोटिस जारी कर दिया गया है। इतना ही नहीं गमाडा की ओर से बकायदेतौर पर शोरूम मालिकों को किए गए अतिक्रमण को 3० दिनों के भीतर हटाए जाने का आर्डर भी जारी किया गया । इसके अलावा चेतवानी दी गई है कि यदि अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो शोरूम मालिकों के खिलाफ 3० दिनों के बाद बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
उपरोक्त मामले पर जानकारी देते हुए इलाके के मौजूदा कांग्रेसी पार्षद विनीत मलिक का कहना है कि शोरूम मालिकों की ओर से एक ओर जहां शोरूमों के पीछे नजायज तौर पर टीन शेड बनाए गए हैं, वहीं ढाबा आदि खोल कर व अन्य तरह की दूकानों खोल कर गंदगी फैलाई जा रही है जिससे स्थानीय लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए जब उनके संज्ञान में मामला आया तो उन्होंने इसकी शिकायत गमाडा के संबंधित विभाग को की और विभाग ने शोरूम मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी कर अतिक्रमण को हटाए जाने का आदेश दे दिया है। उन्होंने कहा कि यदि इसके बाद भी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न हुई तो वह दूबारा संबंधित विभाग के अधिकारियों के अलावा पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री और संबंधित अधिकारियों को लिखित में शिकायत करके अपने इलाके के लोगों को साफ-सुथरा माहौल दिला कर ही रहेगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button