नशीले कैप्सूल और 103 ग्राम हैरोइन समेत दो काबू
मोहाली, 2 मई (विजय)। मोहाली पुलिस ने दो व्यक्तियों कोनशीलें कप्सूल सहित 1०3 ग्रामी हैराईन सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। मोहाली के एसएसपी सतिन्द्र सिंह अनुसार पुलिस के अन्य अधिकारियों सहित लालडू थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह पुलिस पार्टी की तरफ से गत दिवस गश्त दौरान बस स्टाप सरसीनी मैन हाईवे के पास दो नौजवान व्यक्तियों जिन में से एक व्यक्ति ने थैला उठाया हुआ था अम्बाला सायड से लालडृू की ओर आते दिखाई दिए जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा कर मौके से खिसकने लगे। पु़लिस दोनों व्यक्तियों को काबू कर लिया और शक होने पर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम राकेश कुमार पुत्र रमेश चंद निवासी मकान को 39 /8चण्डीगढ़ और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम दीपक कुमार पुत्र दलबीर सिंह निवासी मोहल्ला साहूकारन हाउसिंग बोर्ड कालका जिला पंचकुला बताया। पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके थैले से 96०० नशीले कैप्सूल और 2400 दूसरी कपंनी के नशीले कैप्सूल कुल 12000 नशीले कैप्सूल और दूसरे व्यक्ति दीपक कुमार की तलाशी करने पर उस की पहनी हुई पैंट की जेब में से 103 ग्राम हैराइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button