♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

व्टसअप नंबर से कॉल करके धमकी देने और अपशब्द बोलने पर पीडि़त युवक ने आरोपी के खिलाफ साईबर क्राइम में दी शिकाय

मोहाली 1 मई (विजय)। कभी आपकोंं को भी आपके फोन नंबर पर ऐसी काल आई होगी या आती होगंी कि आपकी लॉटरी निकल गई और आप पहले विजेता हैं । बस आप इतने पैसे जमा करवा दो या फिर आप के फोन पर एक ओटीपी आया है उसको बता दों हम आपके खाते में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से अक्सर बकायदेतौर पर वट्सअप नंबर और आम फोन नंबर कॉल भी आती है जिसमें अक्सर लडक़े बोलते हैं और कभी कभार जब फोन सुनने वाला जान जाता है कि ये व्यक्ति उनको ठगने की कोशिश कर रहा है और उसको फोन काटने या फिर उनके सवाल का जवाब नहीं देता है तो ऐसे फोन काल करने वाले लोग बकायदेतौर पर दूसरे व्यक्ति के साथ गाली-गलौच करते हैं और अपशब्द तक बोलते हुए फोन काट देते हैं।
उपरोक्त घटनाओं और फोन कॉल को लेकर रि-पब्लिकन पार्टी आफ इंडिया के नार्थ जोन इंडिया सैक्रेटरी हरी कृष्ण उर्फ हैरी ने मोहाली की एआइजी अपराधा शाखा पंजाब को लिखित में शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि एक अनजान नंबर से उनके व्हाट्सएप नंबर 9988953029 से कॉल करके किसी व्यक्ति ने धमकी दी तथा अपशब्द का प्रयोग किया । शिकायत में उन्होंने बताया कि वह  एक राजनीतिक पार्टी से संबंध रखते हैं तथा समाजसेवी कार्य में हमेंशा तत्पर रहते हैं और सदैव जनहित के कार्य में हमेंशा लोगों के बीच में रहतें , जिसके कारण कुछ विरोधी कुछ अनजान लोग उन्हें कोई ना कोई मानसिक और शारीरिक तौर पर नुकसान पहुंचाने के लिए प्रयास करते रहते हैं जिसके चलते उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों को भी इन्हीं विषयों पर समय-समय पर अवगत करवाया है।
हैरी ने बातचीत में बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि  शुक्रवार समय रात्रि 8 बजे के करीब फोन नंबर (+92 304 2604797)  व्हाट्सएप कॉल द्वारा किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन करके 2500000 तथा केबीसी जैसे शब्द बोल रहा था और उसकी बात उन्हें समझ नहीं लगी कि वह क्या बोलना चाह रहा था। लेकिन जब उन्होंने उस व्यक्ति से उसकी पहचान पुछनी चाही तो उस व्यक्ति ने उन्हें अपशब्द बोलने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली और उन्होंने उससे पूछा भी कि वह किस से बात करना चाहता है और किस विषय पर ? तो उस व्यक्ति ने तू चुप कर कह कर कॉल काट दिया। उन्होंने शिकायत में कहा है कि उन्हें  ऐसे व्यक्तियों से खतरा है। इसलिए ऐसे नंबर की तलाश करके कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान की जाए और बनती कार्रवाई उसके खिलाफ जरूर की जानी चाहिए।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129