कांग्रेसी महिला पार्षद की अध्यक्षता में लोगों लगवाया टीका
मोहाली 2 मई (विजय)। फेस-1 स्थित गुरूद्वारा सिंह सभा में मोहाली की कांग्रेस पार्टी की महिला पार्षद मीना कौंडल की अध्यक्षता में कोविड वैक्सीन का कैंप आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 15० लोगों ने टीका लगवाया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू और डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने शिरकत की और कोरोना का टीका लगवाने आए लोगों को प्रेरित किया तथा कोरोना से बचाव रखने के लिए कोरोना नियमों का पालना करने के लिए भी कहा। इस दौरान जानकारी देत हुए समाज सेवी अशोक कौंडल और पार्षद मीना कौंडल ने कहा कि वह अपने इलाके के लोगों को कोरोना से बचाने के लिए कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं और स्वयं भी लगवाया है। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड की हर तरह की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाया जा रहा है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button