कांग्रेस -अकाली के सताए और दु:खी लोगों ने आप लीडर गुरतेज सिंह ने की मुलाकात
मोहाली 3 मई, (विजय) मोहाली जिले में दर्जनों एैसे लोग हैं जो खास करके मौजूदा सरकार कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं और अकाली पार्टी के द्वारा काफी सताए गए हैं और दोनों पार्टियों से बुरी तरह से परेशान हो कर अब आम आदमी पार्टी के पास उनको उनकी समस्याओं का निपटारा होता दिखाई दे रहा है। यहीं कारण है कि एक गांव से नहीं बल्कि कई गांवों के लोग कभी तो उनके कार्यालय पर में आ कर अपनी समस्या सुना रहे हैं और जब कहीं वह स्वंय गांवों का दौरा करते हैं तो अकाली-कांग्रेस के सताए लोग अपने दुखड़े लेकर मेरे सामने आ खड़े होते हैं। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी जिला मोहाली के यूथ प्रधान और सीनियर यूथ लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने अपने कार्यालय में तीन विभिन्न गांवों से आए खासी संख्या में उपस्थित लोगों से बातचीत करते और उनके दुखड़े सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किए।
आप पार्टी के मोहाली जिला यूथ प्रधान गुरतेज सिंह पन्नु़ ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वह मोहाली विधानसभा हल्के के लोगों की समस्याओं और दुखड़ों को सुनने के लिए अपने पार्टी कार्यालय लोगों को बुला रहे हैं, बल्कि लोग ही जब वह फोन करने पर किसी कारणवश गांवों में नहीं जा पाते हैं तो उनके कार्यालय समय मांग कर आ रहे हैं। पन्नु ने कहा कि इसके अलावा वह जब भी गांवों का दौरा पार्टी की नीतियों के अनुसार करते हैं तो दर्जनों लोग अकालियों और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के सताए उनके सामने आ जाते हैं और इंसाफ की गुहार लगाते हैं। पन्नु ने कहा कि मोहाली जिले में ज्यादा तर मामले जमीन हथियाने, नजायज कब्जे करने और पुलिस द्वारा तंग परेशान किए जाने के सामने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत दिवस उन्होंने आप पार्टी की नीति अनुसार चाऊमाजरा, दुराली,कुरड़ा और कुरड़ी का दौरा करके आए हैं, जिनमें अधिकांश लोगों उक्त दोनों पार्टियों की कार्य प्रणाली से बुरी तरह से दु:खी है जो कि लंबे वर्षो से अकाली-कांग्रेस पार्टी के एक बढिय़ा सिपाही के तौर पर काम किया है, लेकिन आज वह इन पार्टियों के नेताओं से तंग हो चुके हैं और अब उनको आप पार्टी से काफी उम्मीदें हैं जिनमें जिले के युवा वर्ग और भारी सुंख्या में महिलाएं शामिल हैं।
आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नु ने कहा कि शुक्रवार को उनके कार्यालय में मोहाली जिले के सताए लोगों के मामले सुनने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया था और भारी संख्या में लोग पहुंचे थे। पन्नु ने कहा कि लोगों की सिर्फ शिकायतें ही नहीं सुनी जा रही हैं, बल्कि अत्याचार करने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए उचित कदम भी उठाए जा रहे हैं और उनके इंसाफ दिलाने के लिए कार्य करना शुरू किया जा चुका है जिसमें से कुछ लोगों को बढिय़ा वकील करके अपने दम पर उनके केस लड़े जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि मोहाली जिले में खास करके मौजूदा मेयर और उनके बड़े भाई तथा पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू के सताए हुए लोग हैं। पन्नु ने दोनों भाइयों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों ने ही बताया कि जीती सिद्वू और उनके भाई ने गांव बलौंगी के पास 15 किल्ले के करीब जमीन पर नजायज कब्जा किया हुआ है, लेकिन लोग डर के मारे शिकायत करने से भी डरते हैं। पन्नु ने दोनों पार्टियों की नीतियों से तंग हुए लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि किसी को भी डरने या घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि आम आदमी पार्टी की समूची लीडरशिप और वह स्वंय भी व्यक्तिगत तौर पर लोगों के साथ हैं और किसी के साथ किसी भी किस्म का धक्केशाही को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे 24 घंटे के लिए मोहाली जिले के लोगों के लिए खुले हुए हैं और कभी भी कोई भी उनके साथ फोन पर या व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करके अपनी समस्या रख सकता है। इस दौरान उनके साथ गांव मटौर से मंदीप सिंह मटौरिया,दाऊं से प्रभजोत सिंह,मटौर से मंदीप सिंह, रामलाल शांमपुर गांव से और प्रिंस धालीवाल खरड़ से विशेष तौर पर उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button